शेयर बाजार में भारी उछाल, सेंसेक्स ने लगाई 1100 अंकों की छलांग

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 11 November 2022: पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 419.85 अंकों की गिरावट के साथ 60,613.70 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 128.80 अंक नीचे 18,028.20 अंक पर बंद हुआ था।

Share Market Today: निवेशकों की मौज, सेंसेक्स ने लगाई 1100 अंकों की छलांग

Share Market News Today, 11 Nov 2022: अमेरिका में महंगाई के सकारात्मक आंकड़ों के बाद ग्लोबल मार्केट में तेजी आई। इसके साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी जोरदार उछाल के साथ बंद हुए। मालूम हो कि अमेरिकी डॉलर की चुलना में भारतीय रुपये में मजबूती और विदेशी कोषों के प्रवाह से भी शेयर बाजार की तेजी को बल मिला है। शुक्रवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1181.34 अंक यानी 1.95 फीसदी की तेजी के साथ 61,795.04 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 321.50 अंक यानी 1.78 फीसदी की तेजी के साथ 18,349.70 अंक पर बंद हुआ।

संबंधित खबरें

ये रहे आज के टॉप गेनर्स

संबंधित खबरें

सेंसेक्स में शामिल ज्यादातर कंपनियों के शेयर बढ़त पर बंद हुए। इनमें से सबसे ज्यादा लाभ में एचडीएफसी रही जिसका शेयर 5.84 फीसदी चढ़ गया। वहीं एचडीएफसी बैंक के शेयर 5.62 फीसदी बढ़कर बंद हुए। इंफोसिस में 4.51 फीसदी, टेक महिंद्रा में 3.64 फीसदी और एचडीएल टेक में 3.56 फीसदी की तेजी आई।

संबंधित खबरें
End Of Feed