Share Market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प को बढ़त मिलने से भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी, 1008 पॉइंट्स उछला सेंसेक्स
अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान में खुला। शुरुआती कारोबार में रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इंफ्रा जैसे सेक्टर में खरीदारी हो रही है। खबर लिखे जाने तक बीएसई का सेंसेक्स 1008 अंक या 1.27 प्रतिशत चढ़ने के बाद 80,485.23 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का निफ्टी 306.75 अंक या 1.27 प्रतिशत चढ़ने के बाद 24,520 पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार पर दिखा अमेरिकी चुनावों का असर, हर निशान के साथ हुई शुरुआत
Share Market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रम्प को बढ़त मिलने से भारतीय शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान में खुला। आज के कारोबार में रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इंफ्रा जैसे सेक्टर में खरीदारी हो रही है। खबर लिखे जाने तक बीएसई का सेंसेक्स 1008 अंक या 1.27 प्रतिशत चढ़ने के बाद 80,485.23 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का निफ्टी 306.75 अंक या 1.27 प्रतिशत चढ़ने के बाद 24,520 पर कारोबार कर रहा है। बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,820 शेयर हरे, जबकि 449 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
कहां कितनी बढ़त/ गिरावट
निफ्टी बैंक 57.75 अंक या 0.11 प्रतिशत चढ़ने के बाद के 52,265 पर है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1138.50 अंक या 2.03 प्रतिशत चढ़ने के बाद 57,253.95 स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 376.55 अंक या 2.04 प्रतिशत चढ़ने के बाद 18,880 पर है।
किन शेयरों में तेजी और गिरावट
सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, मारुति, सन फार्मा और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स रहे।
वहीं, टाइटन, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और एसबीआई टॉप लूजर्स रहे।
एक्सपर्ट्स की क्या है राय
बाजार के जानकारों के अनुसार, "निफ्टी और बैंक निफ्टी में हाल ही में विकल्पों की स्थिति से पता चलता है कि व्यापारियों की भावना सकारात्मक हो गई है।
निकट अवधि का प्रतिरोध 24,420 - 24,542 क्षेत्र के अंदर है, जबकि प्रमुख और महत्वपूर्ण समर्थन क्रमशः 24,074 और 23,780 पर हैं।"
एशियाई बाजारों का क्या है हालएशियाई बाजारों की बात करें तो जकार्ता, शंघाई और टोक्यो के बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। जबकि सोल, बैंकॉक और हांगकांग के बाजार लाल निशान पर बने हुए हैं।
वहीं, चुनाव के बीच अमेरिकी शेयर बाजार बीते कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुए थे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 5 नवंबर को 2,569 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 3,030 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
Jio Coin : क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 17 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
8th pay commission salary hike: सैलरी मैट्रिक्स के हिसाब से चपरासी से ऑफिसर तक कितना बढ़ सकता है वेतन? कैसे करें कैलकुलेट
Wipo : विप्रो 12000 छात्रों को देगी नौकरी! जानें कंपनी की कैंपस प्लेसमेंट योजना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited