शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 500 अंकों की तेजी, 7 वें दिन सुधरा बाजार

Share Market Today: शुरूआती घंटों में इंफोसिस,महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, टाटा स्टील, एसबीआई और विप्रो बढ़त के साथ खुले। सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त दिखाई दे रही है। वहीं मेटल, रियल्टी, मीडिया और ऑटो शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी नजर आ रही है। जबकि जबकि बैंक इंडेक्स 0.6 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.8 फीसदी के साथ तेजी में हैं।

bse nifty today

शेयर बाजार में तेजी

Share Market Today: छह दिन बाद आज शेयर बाजार में रौनक है। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 411.17 अंक उछलकर 63,559.32 पर पहुंच गया। निफ्टी 115.9 अंक चढ़कर 18,973.15 पर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस और मारुति प्रमुख के शेयर हरे निशान में हैं। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। भारतीय शेयर बाजार पर एशियाई बाजारों की तेजी का असर दिख रहा है। और सेंसेक्स 521.24 अंक बढ़कर 63,669.39 पर (11 बजे) ट्रेड कर रहा था।

इन शेयरों ने लौटाई रौनक

शुरूआती घंटों में इंफोसिस,महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, टाटा स्टील, एसबीआई और विप्रो बढ़त के साथ खुले। सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त दिखाई दे रही है। वहीं मेटल, रियल्टी, मीडिया और ऑटो शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी नजर आ रही है। जबकि जबकि बैंक इंडेक्स 0.6 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.8 फीसदी के साथ तेजी में हैं। निफ्टी पर इन्फोसिस, ,एसबीआई ,विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज , अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर में तेजी दिख रही है।

आज रूपये में भी तेजी

घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख और वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख के बीच रुपये में तीन दिन से जारी गिरावट आखिरकार शुक्रवार को थम गई और शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की बढ़त के साथ 83.23 पर पहुंच गया।विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और विदेशी कोषों की निकासी का भारतीय मुद्रा पर असर जारी है।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.24 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 83.23 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह पिछले बंद स्तर की तुलना में दो पैसे की बढ़त है। बृहस्पतिवार को रुपया 83.25 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.57 पर रहा।

गुरूवार को 900 अंक की आई गिरावट

गुरुवार को शेयर बाजार (Stock Market) भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट आई। सेंसेक्स (Sensex) 64049.06 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह 63,774.16 पर खुला और अंत में 900 अंक या 1.41 फीसदी की कमजोरी के साथ 63,148.15 पर बंद हुआ।वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 19122.15 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 19,027.25 पर खुलकर आखिर में 265 अंक या 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 18,857.25 पर बंद हुआ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited