Stock Market Trading on Saturday: शनिवार 28 सितंबर को खुलेगा NSE, जानें क्यों आज शेयर बाजार में होगी ट्रेडिंग

Stock Market Trading on Saturday: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 28 सितंबर 2024 को एक मॉक ट्रेडिंग सेशन करने वाला है। ताकि यह तय हो सके कि इमरजेंसी में भी एक्सचेंज की सर्विस सही तरीके काम करे। ऐसा पहली बार नहीं है जब शनिवार को शेयर बाजार खुला रहेगा। पहले भी ऐसा हो चुका है।

क्या आज शनिवार को शेयर बाजार खुलेगा।

Stock Market Trading on Saturday: आज शनिवार 28 सितंबर को शेयर बाजार खुलेगा। स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग का सेशन भी होगा। लेकिन ये है कि क्या आज आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर पाएंगे? दरअसल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 28 सितंबर 2024 को एक मॉक ट्रेडिंग सेशन करने वाला है। ताकि यह तय हो सके कि इमरजेंसी में भी एक्सचेंज की सर्विस सही तरीके काम करे। ऐसा पहली बार नहीं है जब शनिवार को शेयर बाजार खुला रहेगा। पहले भी ऐसा हो चुका है।

Why Stock Market Trading on Saturday: शनिवार, 28 सितंबर को क्यों खुला रहेगा शेयर बाजार

NSE में आज कैपिटल मार्केट और F&O (फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस) सेगमेंट की ट्रेडिंग होगी। ये ट्रेडिंग NSE की डिजास्टर रिकवरी साइट से होगी। ताकि, यह तय हो सके कि किसी आपातकालीन स्थिति में भी एक्सचेंज की सर्विस सही तरीके से काम कर सके। दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच इमरजेंसी चेकिंग होगी। इसके अलावा लाइव ट्रेडिंग भी 30 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 तक डिजास्टर रिकवरी साइट से की जाएगी।
End Of Feed