Mutual Fund: म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में बढ़ी पूर्वोत्तर राज्यों की हिस्सेदारी, निवेश राशि पहुंची 40,324 करोड़ रुपये

Mutual Fund: म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की कुल एवरेज एसेट अंडर मैनेजमेंट (एएयूएम) में अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और त्रिपुरा की संयुक्त हिस्सेदारी मार्च, 2020 में 0.67 प्रतिशत थी। यह हिस्सेदारी मार्च, 2024 में बढ़कर 0.73 प्रतिशत हो गई। इसमें सिक्किम के आंकड़े शामिल नहीं हैं।

Mutual Fund

MF इंडस्ट्री में बढ़ी पूर्वोत्तर राज्यों की हिस्सेदारी

मुख्य बातें
  • म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में पूर्वोत्तर की हिस्सेदारी बढ़ी
  • निवेश राशि हो गई 40,324 करोड़ रुपये
  • मार्च 2020 में निवेश राशि थी 16,446 करोड़ रु
Mutual Fund: देश में कुल म्यूचुअल फंड एसेट्स में पूर्वोत्तर की हिस्सेदारी पिछले चार साल में दोगुनी से अधिक होकर मार्च, 2024 में 40,324 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इक्रा एनालिटिक्स (ICRA Analytics) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयरों में निवेश करने के लिए रिटेल निवेशकों के बीच बढ़ती जागरूकता के चलते यह वृद्धि हुई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इससे छोटे शहरों और कस्बों के निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड में निवेश करने की बढ़ती इच्छा का संकेत मिलता है।
ये भी पढ़ें -

कहां से कहां पहुंची पूर्वोत्तर की हिस्सेदारी

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की कुल एवरेज एसेट अंडर मैनेजमेंट (एएयूएम) में अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और त्रिपुरा की संयुक्त हिस्सेदारी मार्च, 2020 में 0.67 प्रतिशत थी। यह हिस्सेदारी मार्च, 2024 में बढ़कर 0.73 प्रतिशत हो गई। इसमें सिक्किम के आंकड़े शामिल नहीं हैं।

कितना किया है निवेश

मार्च, 2020 में इन राज्यों का एसेट बेस 16,446 करोड़ रुपये था, जो इस साल मार्च में बढ़कर 40,324 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की कुल एएयूएम 24.71 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 55.01 लाख करोड़ रुपये हो गई।

बढ़ रही जागरूकता

इक्रा एनालिटिक्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एंड हेड (मार्केट डेटा) अश्विनी कुमार ने कहा कि इंडस्ट्री के कुल एएयूएम में इन राज्यों का योगदान हालांकि अब भी प्रतिशत के लिहाज से कम है, लेकिन लोगों के बीच बढ़ती जागरूकता के कारण इन राज्यों में म्यूचुअल फंड आने वाले निवेश में लगातार वृद्धि हुई है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर म्यूचुअल फंड की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited