BEL Share: डिफेंस पर खर्च बढ़ाएगी सरकार तो BEL को होगा फायदा ! शेयर कराएगा प्रॉफिट, 350 रु का है टार्गेट
BEL Share Price Target: भारत में भी रक्षा क्षेत्र पर खर्च बढ़ने की संभावना है। पिछले एक साल में पूरे रक्षा क्षेत्र में शानदार ग्रोथ देखी गई है। बीईएल पर शाह ने कहा कि कंपनी के तिमाही आंकड़े बहुत मजबूत रहे हैं और साथ ही मैनेजमेंट का बयान भी उत्साहजनक है।
बीईएल शेयर का टार्गेट
- BEL कराएगा फायदा
- 350 रु का है टार्गेट
- बजट से कंपनी को मिलेगा फायदा
BEL Share Price Target: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने के साथ ही निवेशकों की निगाहें आगामी बजट पर टिकी हैं, जो नई सरकार का पहला बजट होगा। बजट से पहले, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के राहुल शाह ने निवेशकों को अपना पसंदीदा शेयर बताया है। ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में शाह ने बजट से पहले डिफेंस सेक्टर से सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) को चुना है। बीईएल भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली एक नवरत्न पीएसयू है। यह सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद और सिस्टम बनाती है। इसी का शेयर आपको अच्छा रिटर्न दे सकता है।
ये भी पढ़ें -
रक्षा क्षेत्र में शानदार ग्रोथ
शाह के अनुसार वैश्विक मोर्चे पर रक्षा पर खर्च बढ़ रहा है। भारत में भी रक्षा क्षेत्र पर खर्च बढ़ने की संभावना है। पिछले एक साल में पूरे रक्षा क्षेत्र में शानदार ग्रोथ देखी गई है। बीईएल पर शाह ने कहा कि कंपनी के तिमाही आंकड़े बहुत मजबूत रहे हैं और साथ ही मैनेजमेंट का बयान भी उत्साहजनक है।
कितना है टार्गेट
शाह के अनुसार जिस तरह से शेयर का कारोबार हो रहा है, उसमें 25 प्रतिशत की तेजी की संभावना है। हालांकि पिछले 3-4 दिनों में शेयर में काफी तेजी आई है, लेकिन शेयर आसानी से 350 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकता है। जबकि शुक्रवार को ये 309.55 रु पर बंद हुआ है। यानी ये इस लक्ष्य के हिसाब से 13 फीसदी रिटर्न दे सकता है। बाकी वैसे ये शेयर 25 फीसदी तक ग्रोथ हासिल कर सकता है।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited