Stocks to Buy Today, Hot Stocks on August 1, 2024: टाटा स्टील, गोदरेज प्रॉपर्टीज, बैंक ऑफ बड़ौदा और कोल इंडिया सहित इन शेयरों पर रहेगा फोकस, जानें शेयर प्राइस टारगेट

Stocks in Focus on August 1: दुनिया के बाजार से मिले संकेत और स्थानीय रुझान को देखते हुए बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के गुरुवार को पॉजिटिव नोट पर शुरू होने की संभावना है। सुबह 7:45 बजे के आसपास, गिफ्ट निफ्टी 25,090 के आसपास कारोबार कर रहा था। इससे पहले, बुधवार को इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई क्योंकि मिश्रित वैश्विक रुझानों के अनुरूप मेटा और फार्मा शेयरों में खरीदारी के बीच बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखा गया।

Share Price Target Today, Stocks To Buy Today, Money Making Ideas Today

आज किन शेयरों पर रहेगा फोकस।

Share Price Target Today, Stocks To Buy Today, Money Making Ideas Today: गोदरेज प्रॉपर्टीज, एमएंडएम, बैंक ऑफ बड़ौदा और क्रॉम्पटन कंज्यूमर आदि सहित कई कंपनियों के शेयर आज 1 अगस्त (गुरुवार) को फोकस में रह सकते हैं।

SAIL Share Price Target 2024: Rs 166; Stop Loss – Rs 145

Canara Bank Share Price Target 2024: Rs 124; Stop Loss – Rs 111

Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2024: Rs 1850; Stop Loss – Rs 1770

यह भी पढ़ें: LPG Gas Price: 1 अगस्त से इतने रुपये महंगा हुआ कॉमर्शियल LPG सिलेंडर, यहां जानें अपने शहरों के नए रेट

Coal India Share Price Target 2024

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने Coal India पर 480 रुपये से 580 रुपये तक के टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी के साथ आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज फर्म को इसमें 5 फीसदी डिविडेंड यील्ड अट्रैक्टिव रिस्क रिवार्ड लग रहा है। निकट भविष्य में वॉल्यूम बढ़ोतरी के लचीले बने रहने की संभावना है।

Tata Steel Share Price Target 2024

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने 135 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ अंडरपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद स्टॉक पर दबाव रहेगा, जिसमें कहा गया है कि राज्य किस तरह का टैक्स लगा सकते हैं।

Godrej Properties Share Price Target 2024

जेफरीज ने गोदरेज प्रॉपर्टीज पर Buy रेटिंग बनाए रखी है। इसने Godrej Properties पर टारगेट प्राइस को 3175 रुपये से बढ़ाकर 3725 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने रियल्टी मेजर के प्री-सेल्स प्रदर्शन को 'बहुत मजबूत' बताया और इसे गाइडेंस बीट के लिए दावेदारी में रखा। ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "मजबूत शुरुआत ने गाइडेंस बीट के लिए मंच तैयार किया। जबकि रिपोर्ट किए गए पीएंडएल अस्थिर रहते हैं, अंतर्निहित मार्जिन प्रक्षेपवक्र में सुधार हो रहा है।" इसने आगे कहा कि रियल एस्टेट कंपनी ने पहले ही वार्षिक मार्गदर्शन का 33 फीसदी हासिल कर लिया है और इसकी लॉन्च पाइपलाइन मजबूत है।

Crompton Consumer Share Price Target 2024

मैक्वेरी ने 511 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि कंपनी ने पहली तिमाही में अच्छे रेवेन्यू, प्रीमियमीकरण और मार्जिन फोकस की सूचना दी। लाइटिंग सेगमेंट में वॉल्यूम में कुछ सुधार देखा जा रहा है; पिछली कुछ तिमाहियों में देखी गई कीमत में गिरावट अब स्थिर हो गई है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि कंपनी लगातार दूसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर इनकम देगी।

Bank of Baroda Share Price Target 2024

यूबीएस ने न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस को 285 रुपये से बढ़ाकर 290 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि डोमेस्टिक लोन और जमा में क्रमिक रूप से गिरावट आई है। ब्रोकरेज ने कहा, "उम्मीद से कम क्रेडिट लागत के कारण यह गिरावट आई है। प्रबंधन ने अपने क्रेडिट लागत मार्गदर्शन को घटाकर <0.75 फीसदी कर दिया है, जो पहले <1 फीसदी था।"

Mahinda & Mahindra Share Price Target 2024

इन्वेस्टेक ने एमएंडएम पर Buy रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस को 3100 रुपये से बढ़ाकर 3220 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि मजबूत विकास गति जारी रहेगी। इसने कहा कि परिचालन में तेजी और आय उन्नयन भी जारी रहेगा। हालांकि, इसका मानना है कि 20 फीसदी के ईबीआईटीडीए सीएजीआर, ईपीएस अपग्रेड साइकिल, ईवी तैयारी और मजबूत आरओआईसी के कारण एमएंडएम का मूल्यांकन सहायक है।

Maruti Suzuki India Share Price Target 2024

इन्वेस्टेक ने होल्ड रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस को 13000 रुपये से बढ़ाकर 13260 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि भारत में हुंडई को सूचीबद्ध करने से निवेशकों को एक और शुद्ध पीबी प्ले मिलेगा। ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "मार्जिन के कारण परिचालन में तेजी आई। उच्च आधार के कारण उद्योग की बढ़ोतरी में नरमी आई। हालांकि प्रबंधन ने वित्त वर्ष 2025 में उद्योग की बढ़ोतरी में 5 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी का संकेत दिया है।"

Zee Entertainment Share Price Target 2024

सिटी ने 137 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इसे बेचने की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म लागत-बचत उपायों के संभावित प्रभाव के बारे में चिंतित है।

ACC Share Price Target 2024

गोल्डमैन सैक्स ने टारगेट प्राइस को 2500 रुपये से घटाकर 2440 रुपये करते हुए विक्रय रेटिंग बरकरार रखी है।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited