Share price targets by Sanjiv Bhasin: फेडरल बैंक से लेकर हिंदुस्तान कॉपर तक, एक्सपर्ट ने दी इन 11 शेयरों को खरीदने की राय

Share price targets by Sanjiv Bhasin: ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में भसीन ने बताया कि एकीकरण के इस चरण में एक निवेशक को अपने पोर्टफोलियो में कौन से स्टॉक जोड़ने चाहिए। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के निदेशक ने 1, 2 या 3 नहीं, बल्कि 11 शेयरों का नाम लिया।

Sanjiv Bhasin Top Pick

संजीव भसीन

Share price targets by Sanjiv Bhasin: आईआईएफएल सिक्योरिटीज के निदेशक संजीव भसीन ने उन 11 स्टॉक के बारे में बताया है जो निकट भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। बाज़ार विशेषज्ञ ने इन शेयर के टारगेट भी बताए हैं। इन टॉप पिक्स शेयरों में फ़ेडरल बैंक, वेदांता, बाटा जैसे नाम शामिल हैं।

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में भसीन ने बताया कि एकीकरण के इस चरण में एक निवेशक को अपने पोर्टफोलियो में कौन से स्टॉक जोड़ने चाहिए। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के निदेशक ने 1, 2 या 3 नहीं, बल्कि 11 शेयरों का नाम लिया, जिनमें अच्छे रिटर्न की संभावना है। यहां हम आपको 6 स्टॉक के बारे में बता रहे हैं।

संजीव भसीन द्वारा बताए गए शेयर प्राइस टारगेट

फेडरल बैंक - भसीन ने इसे सबसे अच्छा मिड-कैप बैंक बताते हुए कहा कि इसका प्रबंधन सबसे अच्छा है। जाने-माने निवेशक, जिन्होंने स्टॉक को 200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था, के अनुसार 145 रुपये पर फेडरल बैंक का होना जरूरी है।

हिंदुस्तान कॉपर - कॉपर की कीमतें आज 3 साल के उच्चतम स्तर पर हैं। भारत में केवल एक ही कंपनी है जिसके पास तांबे के कैथोड, तांबे की खदानें हैं और वह हिंदुस्तान कॉपर है। भसीन ने ऐसा सुझाव देते हुए शेयर को 400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

रैमको सीमेंट - दक्षिण की सबसे पुरानी कंपनी मद्रास सीमेंट थी, जो पहले रैमको थी। दक्षिण में कंपनी की विस्तार योजनाओं की ओर इशारा करते हुए भसीन ने अगले छह महीनों के लिए 1000 रुपये से अधिक का टारगेट प्राइस दिया।

विस्तार से जानने के लिए देखें वीडियो

आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी - संभवतः 5वीं सबसे बड़ी संपत्ति प्रबंधन कंपनी, प्रसिद्ध निवेशक ने कहा कि व्यवसाय अगले 20 वर्षों तक कहीं नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा, "एएमसी होना जरूरी है।"

इंडियाबुल्स रियल एस्टेट - संजीव भसीन के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट का स्टॉक अगले एक साल में 200 रुपये तक पहुंच सकता है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited