Share price targets by Sanjiv Bhasin: फेडरल बैंक से लेकर हिंदुस्तान कॉपर तक, एक्सपर्ट ने दी इन 11 शेयरों को खरीदने की राय

Share price targets by Sanjiv Bhasin: ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में भसीन ने बताया कि एकीकरण के इस चरण में एक निवेशक को अपने पोर्टफोलियो में कौन से स्टॉक जोड़ने चाहिए। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के निदेशक ने 1, 2 या 3 नहीं, बल्कि 11 शेयरों का नाम लिया।

संजीव भसीन

Share price targets by Sanjiv Bhasin: आईआईएफएल सिक्योरिटीज के निदेशक संजीव भसीन ने उन 11 स्टॉक के बारे में बताया है जो निकट भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। बाज़ार विशेषज्ञ ने इन शेयर के टारगेट भी बताए हैं। इन टॉप पिक्स शेयरों में फ़ेडरल बैंक, वेदांता, बाटा जैसे नाम शामिल हैं।

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में भसीन ने बताया कि एकीकरण के इस चरण में एक निवेशक को अपने पोर्टफोलियो में कौन से स्टॉक जोड़ने चाहिए। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के निदेशक ने 1, 2 या 3 नहीं, बल्कि 11 शेयरों का नाम लिया, जिनमें अच्छे रिटर्न की संभावना है। यहां हम आपको 6 स्टॉक के बारे में बता रहे हैं।

संजीव भसीन द्वारा बताए गए शेयर प्राइस टारगेट

फेडरल बैंक - भसीन ने इसे सबसे अच्छा मिड-कैप बैंक बताते हुए कहा कि इसका प्रबंधन सबसे अच्छा है। जाने-माने निवेशक, जिन्होंने स्टॉक को 200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था, के अनुसार 145 रुपये पर फेडरल बैंक का होना जरूरी है।

End Of Feed