ICICI Bank Share Target: 20% फायदा करा सकता है ICICI Bank का शेयर, शेयरखान ने दी BUY रेटिंग

ICICI Bank Share Price Target: आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पर BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए शेयरखान ने कहा कि लार्जकैप स्टॉक करीब 20 फीसदी की तेजी के लिए तैयार है। ब्रोकरेज ने इसका टार्गेट 1,300 रुपये तय किया है। स्टॉक फिलहाल 1,078 रुपये पर है।

ICICI Bank Share Price Target

20% रिटर्न दे सकता है ICICI Bank का शेयर

मुख्य बातें
  • ICICI Bank के लिए BUY कॉल
  • 1300 रु है टार्गेट प्राइस
  • 20 फीसदी दे सकता है रिटर्न

ICICI Bank Share Price Target: प्रमुख ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने ICICI Bank में खरीदारी की सलाह दी है। शेयरखान ने कहा है कि आईसीआईसीआई बैंक इसके पसंदीदा शेयरों में से है। इसका मानना है कि लार्जकैप बैंक चक्रीय बाधाओं के बावजूद बेहतर परफॉर्मेंस करने की स्थिति में है। शेयरखान के अनुसार, लगातार होती लोन ग्रोथ और मजबूत एसेट क्वालिटी आईसीआईसीआई बैंक को एनआईएम (Net Interest Margin) के दबाव के बावजूद मजबूत प्रदर्शन को बरकरार रखने में मदद कर रही है। आगे जानिए शेयरखान ने इसके लिए कितना टार्गेट रखा है।

ये भी पढ़ें -

Gold-Silver Rate Today 18th March 2024: सोने का रेट 65500 के ऊपर बरकरार, चांदी 74200 के पार, जानिए आपने शहर का ताजा भाव

कितना है आईसीआईसीआई बैंक का टार्गेट

आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पर BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए शेयरखान ने कहा कि लार्जकैप स्टॉक करीब 20 फीसदी की तेजी के लिए तैयार है। ब्रोकरेज ने इसका टार्गेट 1,300 रुपये तय किया है। स्टॉक फिलहाल 1,078 रुपये पर है।

बैंकिंग सेक्टर के लिए ये है चुनौती

शेयरखान ने कहा है कि बैंकिंग सेक्टर के सामने कई चुनौतियां भी हैं। टाइट लिक्विडिटी बैंकिंग सेक्टर की प्रमुख चुनौतियों में से एक है।

2024 में कैसा रहा है परफॉर्मेंस

2024 में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 7.73 फीसदी चढ़ा है, जबकि बीते एक महीने में इसके शेयर ने 3.36 फीसदी मजबूत हुआ है। 6 महीनों में इसके शेयर ने करीब 9 फीसदी फायदा कराया है।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited