ICICI Bank Share Target: 20% फायदा करा सकता है ICICI Bank का शेयर, शेयरखान ने दी BUY रेटिंग

ICICI Bank Share Price Target: आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पर BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए शेयरखान ने कहा कि लार्जकैप स्टॉक करीब 20 फीसदी की तेजी के लिए तैयार है। ब्रोकरेज ने इसका टार्गेट 1,300 रुपये तय किया है। स्टॉक फिलहाल 1,078 रुपये पर है।

20% रिटर्न दे सकता है ICICI Bank का शेयर

मुख्य बातें
  • ICICI Bank के लिए BUY कॉल
  • 1300 रु है टार्गेट प्राइस
  • 20 फीसदी दे सकता है रिटर्न

ICICI Bank Share Price Target: प्रमुख ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने ICICI Bank में खरीदारी की सलाह दी है। शेयरखान ने कहा है कि आईसीआईसीआई बैंक इसके पसंदीदा शेयरों में से है। इसका मानना है कि लार्जकैप बैंक चक्रीय बाधाओं के बावजूद बेहतर परफॉर्मेंस करने की स्थिति में है। शेयरखान के अनुसार, लगातार होती लोन ग्रोथ और मजबूत एसेट क्वालिटी आईसीआईसीआई बैंक को एनआईएम (Net Interest Margin) के दबाव के बावजूद मजबूत प्रदर्शन को बरकरार रखने में मदद कर रही है। आगे जानिए शेयरखान ने इसके लिए कितना टार्गेट रखा है।

ये भी पढ़ें -

कितना है आईसीआईसीआई बैंक का टार्गेट

आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पर BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए शेयरखान ने कहा कि लार्जकैप स्टॉक करीब 20 फीसदी की तेजी के लिए तैयार है। ब्रोकरेज ने इसका टार्गेट 1,300 रुपये तय किया है। स्टॉक फिलहाल 1,078 रुपये पर है।

End Of Feed