ड्रोन बनाने वाली कंपनियों के शेयरों ने कर दिया मालामाल, 50 हजार को बना दिया 8 लाख से ज्यादा
Drone Making Companies Stocks: भारत फोर्ज के शेयर ने 5 साल में 76.13%, 1 साल में 17.7%, 2023 में अब तक 16.56% और 6 महीनों में 32.35% रिटर्न दिया है।
ड्रोन बनाने वाली कंपनियों के शेयर
- ड्रोन बनाने वाली कंपनियों के शेयरों ने दिया शानदार रिटर्न
- 5 साल में मिला 1648 फीसदी तक रिटर्न
- 6 महीनों में 131 फीसदी तक मिला रिटर्न
कौन-कौन सी कंपनियां बनाती हैं ड्रोन
शेयर बाजार में लिस्टेड जो कंपनियां ड्रोन बनाती हैं, उनमें इन्फो एज, भारत फोर्ज, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, जेन टेक्नोलॉजीज, ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन, रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड शामिल हैं।
किसने कराया कितना फायदा
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स
इसके शेयर ने 5 साल में 308%, 1 साल में 46.7%, 2023 में अब तक 50% और 6 महीनों में 28.55% रिटर्न दिया है।
इन्फो एज
इन्फो एज के शेयर ने 5 साल में 202.5%, 1 साल में 7.7%, 2023 में अब तक 8.52% और 6 महीनों में 9.09% रिटर्न दिया है।
भारत फोर्ज
भारत फोर्ज के शेयर ने 5 साल में 76.13%, 1 साल में 17.7%, 2023 में अब तक 16.56% और 6 महीनों में 32.35% रिटर्न दिया है।
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
इसके शेयर ने 2 साल में 37.65%, 1 साल में 6.71%, 2023 में अब तक 15.5% और 6 महीनों में 26.47% रिटर्न दिया है।
जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
इसके शेयर ने 5 साल में 982%, 1 साल में 257%, 2023 में अब तक 279% और 6 महीनों में 131% रिटर्न दिया है।
ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशन लिमिटेड
इसके शेयर ने लिस्टिंग से अब तक 72.6% और 6 महीनों में 29% रिटर्न दिया है।
रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड
इसके शेयर ने 5 साल में 1648%, 1 साल में 12.70%, 2023 में अब तक 33% और 6 महीनों में 42% रिटर्न दिया है। 5 साल में 1648 फीसदी रिटर्न से निवेशकों के सिर्फ 50000 रु ही 8.25 लाख रु बन गए होंगे।
डीसीएम श्रीराम लिमिटेड
इसके शेयर ने 5 साल में 108% और 6 महीनों में करीब 8% रिटर्न दिया है।
नोट : ये रिटर्न बीएसई के अनुसार बीते शुक्रवार तक का है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयरों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited