Tata Consumer Target: टाटा कंज्यूमर का शेयर दे सकता है तगड़ा रिटर्न, 1330 रु है टार्गेट प्राइस

Tata Consumer Products Stock Price Target: मोतीलाल ओसवाल ने टाटा कंज्यूमर के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसके साथ ही टाटा कंज्यूमर के शेयर के लिए इसने 1130 रु का टार्गेट रखा है। यानी मौजूदा स्तरों से टाटा कंज्यूमर का शेयर 16.3 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट स्टॉक प्राइस टार्गेट

मुख्य बातें
  • टाटा कंज्यूमर दे सकता है अच्छा रिटर्न
  • 1330 रु तक जा सकता है शेयर
  • अभी 1144 रु पर है शेयर

Tata Consumer Products Stock Price Target: पिछले पांच सालों में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (टीसीपीएल) का स्टॉक प्राइस बढ़कर 5 गुना से अधिक हो गया है। पांच सालों में ये 215.95 रु से चढ़कर 1143.80 रु पर पहुंच गया है। इस समय ये 1143.80 रु पर पहुंच गया है। अब कंपनी ने दो अन्य कंपनियों को खरीदने का ऐलान किया है। टाटा कंज्यूमर कैपिटल फूड्स और ऑर्गेनिक इंडिया को खरीदेगी। इसके साथ ही कंपनी पैकेज्ड फूड सेगमेंट में एंट्री करेगी। यह कदम कंपनी को नेस्ले और आईटीसी के साथ सीधे मुकाबले में ले आएगा। इसका कंपनी के शेयरधारकों और संभावित निवेशकों को क्या फायदा मिल सकता है आगे जानिए।

End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed