Stocks to Buy: ये 5 शेयर बने ब्रोकरेज हाउस के फेवरेट, मिल सकता है तगड़ा रिटर्न

Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने इस अस्थिर बाजार में कुछ ऐसे शेयर्स सुझाएं हैं, जो निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। इनमें एसआईएस (SIS), डबर इंडिया, HDFC, चोलामंडलम, TVS मोटर कंपनी शामिल हैं।

Shares To Buy Motilal Oswal top 5 latest Share picks Details

Shares To Buy

Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने इस अस्थिर बाजार में निवेशकों के लिए ईटी को कुछ ऐसे शेयर्स सुझाएं हैं, जो निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। इनमें एसआईएस (SIS), डबर इंडिया, HDFC, चोलामंडलम, TVS मोटर कंपनी शामिल हैं। तो चलिए इनके बारे में बारी-बारी से जानते हैं कि ब्रोकरेज ने इन पर कितने का टारगेट प्राइस रखा है और कितने तक का इनमें मुनाफा मिल सकता है।

एसआईएस-

मोतीलाल फाइनेंशियल सर्विसेस ने इसकी टारगेट प्राइस 520 रुपये रखी है। जबकि इसका मौजूदा बाजार मूल्य 383.35 रूपये है। सेवा क्षेत्र में सक्रिय इस मिड कैप कंपनी का मार्केट कैप 5668.88 करोड़ रुपये है। SIS जहां रेवेन्यू जनरेट करता उनमें जांच और सुरक्षा सेवाओं, इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा सिस्टम और अन्य सेवाओं शामिल हैं।

2. टीवीएस मोटर्स

मोतीलाल फाइनेंशियल सर्विस ने इसकी टारगेट प्राइस 1060.0 रखी है अभी इसके शेयर की मार्केट प्राइस 1214.75 है। टीवीएस मोटर कंपनी ऑटो क्षेत्र में साल 1992 से सक्रिय लार्ज कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 57749.21 करोड़ रुपय है।

3. डाबर इंडिया

डाबर इंडिया के शेयर का टारगेट प्राइस 595.0 रूपये है। अभी इसका शेयर प्राइस 505.2 रुपये के करीब है। डाबर इंडिया, एफएमसीजी क्षेत्र में साल 1975 से सक्रिय एक लार्ज कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 89553.78 करोड़ रुपय है।

4. HDFC

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज सुझाव देते हैं कि हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) के शेयर को 3290 रूपये के टारगेट प्राइस पर खरीदें। अभी इसका शेयर मार्केट प्राइस 2703 रुपये है। हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन का मार्केट कैप 498403.00 करोड़ रुपये का है।

5. चोलामंडलम

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज सुझाव देते हैं कि चोलामंडलम (Cholamandalam) इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी के शेयर को 1130.0 रूपये के टारगेट प्राइस पर खरीदें। चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी . एक लार्ज कैप कंपनी है। जो एनबीएफसी सेक्टर में काम कर रही है। इसका मार्केट कैप 81316.23 करोड़ रुपये है।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है। निवेश से वह सर्टिफाइड एडवाइजर से जरूर सलाह लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited