मुश्किल में Ashneer Grover, BharatPe के फाउंडर ने किया केस, शेयरों को लेकर लड़ाई

Ashneer Grover Bhavik Koladiya Case: शार्क टैंक इंडिया के फेम अश्नीर ग्रोवर मुसीबत में फंस सकते हैं। भाविक कोलाडिया उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मुश्किल में Ashneer Grover, BharatPe के फाउंडर ने किया केस, शेयरों को लेकर लड़ाई

नई दिल्ली। भारतपे (BharatPe) के पूर्व को-फाउंडर और शार्क टैंक (Shark Tank India) के पूर्व जज अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) चर्चा में हैं। अश्नीर ग्रोवर इस बार एक मुसीबत में फंस सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि फिनटेक यूनीकॉर्न के मूल फाउंडर भाविक कोलाडिया (Bhavik Koladiya) ने अपने पूर्व पार्टनर अश्नीर ग्रोवर के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कर दिया है। मालूम हो कि पांच साल पहले 2017 में, भाविक कोलाडिया ने शाश्वत नकरानी (Shashvat Nakrani) के साथ मिलकर फिनटेक कंपनी भारतपे की शुरुआत की थी, जो कि साल 2021 में एक यूनिकॉर्न बन गई। जनवरी 2022 से ही कंपनी सुर्खियों में रहा है।
संबंधित खबरें
कोलाडिया पिछले साल अगस्त में कंपनी से बाहर निकल गए थे। उन्होंने शेयर विवाद को लेकर अपने द्वारा स्थापित फिनटेक और शार्क टैंक इंडिया फेम ग्रोवर के खिलाफ मामला (Ashneer Grover sued) दर्ज किया है। कोलाडिया के पास उनकी कंपनी में बहुमत हिस्सेदारी थी, लेकिन अमेरिका में क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी के लिए अपने पिछले कन्विक्शन के कारण कैप टेबल से बाहर होना पड़ा।
संबंधित खबरें
अमेरिका में जेल जा चुके हैं कोलाडिया
संबंधित खबरें
End Of Feed