शार्कटैंक वाले पीयूष बंसल की ये बातें आपको चढ़ाएंगी सफलता की सीढ़ी

लेंसकार्ट के को-फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल ना सिर्फ एक सफल एंटरप्रेन्योर हैं, बल्कि शार्कटैंक इंडिया ने भी उन्हें खासा पॉपुलर बना दिया है। आज हम यहां आपको इनकी कही मोटिवेशनल बातें बता रहे हैं।

लेंसकार्ट भारत के सबसे बड़े चश्मे के ब्रांड्स में शामिल हो चुका है जिसके को-फाउंडर और सीईओ Peyush Bansal हैं

मुख्य बातें
  • लेंसकार्ट के को-फाउंडर और CEO
  • 37 साल के हो चुके हैं पीयूष बंसल
  • शार्कटैंक इंडिया से हुए खूब पॉपुलर

Peyush Bansal Motivational Quotes: Lenskart का विज्ञापन और उसके प्रोडक्ट्स आपको लगातार देखने को मिलते रहते होंगे। लेंसकार्ट भारत के सबसे बड़े चश्मे के ब्रांड्स में शामिल हो चुका है जिसके को-फाउंडर और सीईओ Peyush Bansal हैं। इस ब्रांड के अलावा पीयूष देशभर में बतौर SharkTank India के जज भी मशहूर हैं। इन्होंने बहुत कम उम्र में सफलता का स्वाद चख लिया है और वो युवाओं को प्रेरित करने वाली बातें बोलते रहते हैं। आज हम आपको उनके मोटिवेशनल कोट्स के बारे में बता रहे हैं।

संबंधित खबरें

Peyush Bansal Motivational Quotes

संबंधित खबरें

37 साल के हैं पीयूष बंसल

पीयूष का जन्म नई दिल्ली में 26 अप्रैल 1985 को हुआ था और इनके पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उनकी स्कूलिंग दिल्ली के ही डॉन बॉस्को स्कूल से हुई हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed