Shark Tank India Season 2 Judges Net Worth: जानिए अरबपति जजों की कंपनी और उनकी नेट वर्थ

Shark Tank India Season 2 Judges Net Worth, Name and thier Company: शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल और सोनी लिव ऐप पर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे प्रसारित किया जाएगा।

Shark Tank India Season 2: जानिए अरबपति जजों की कंपनी और उनकी नेट वर्थ

नई दिल्ली। लोकप्रिय बिजनेस रियलिटी टीवी शो शार्क टैंक (Shark Tank) का दूसरा सीजन आज यानी 2 जनवरी 2023 से शुरू हो रहा है। इस साल के सीजन में एक नया जज भी शामिल हुआ है। शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 (Shark Tank Season 2) में भारतपे के को- फाउंडर और पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) की जगह कारदेखो (CarDekho) ग्रुप के फाउंडर अमित जैन ने ले ली है। आइए जानते हैं इस बार के सीजन में जज (Shark Tank India Judges) कौन होंगे, उनकी कंपनियों के नाम और रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ कितनी है।

संबंधित खबरें

अमित जैन (Amit Jain)

अमित जैन कारदेखो के को- फाउंडर हैं। अमित आईआईटी (IIT) दिल्ली के पूर्व छात्र हैं। उनकी नेट वर्थ 2,980 करोड़ रुपये है। उनकी कंपनी का नाम कारदेखो ग्रुप और इंश्योरेंसदेखो.कॉम (Insurancedekho.com) है।

संबंधित खबरें

अमन गुप्ता (Aman Gupta)

संबंधित खबरें
End Of Feed