Shark Tank: 2,900 करोड़ की संपत्ति वाले इस शख्स ने ली अशनीर ग्रोवर की जगह

Shark Tank India Season 2: शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 में अमित जैन के अलावा अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर, विनीता सिंह और पीयूष बंसल भी नजर आएंगे।

Shark Tank: 2,900 करोड़ की संपत्ति वाले इस शख्स ने ली अशनीर ग्रोवर की जगह

Shark Tank India Season 2: लोकप्रिय रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) अपने सीजन 2 के साथ वापस आ गया है। इस बार सिर्फ छह जज हैं। मामाअर्थ (Mamaearth) की गजल अलघ (Ghazal Alag) इस सीजन शो का हिस्सा नहीं है। पिछले सीजन के एक और जज भारत पे (BharatPe) के पूर्व एमडी अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) भी इस साल शो में नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह कारदेखो (CarDekho) के को- फाउंडर और सीईओ अमित जैन (Amit Jain) ने ले ली है।
संबंधित खबरें
कौन हैं अमित जैन उसकी पृष्ठभूमि जानें
संबंधित खबरें
'शार्क टैंक इंडिया - सीजन 2' के नए जज अमित जैन आईआईटी दिल्ली की पूर्व छात्रा हैं। जैन ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, जयपुर से की। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद, जैन ने TCS में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में एंटर लिया। बाद में, वह ऑस्टिन में एक वरिष्ठ सहयोगी के रूप में ट्रिलॉजी (Trilogy) नामक एक यूएस-आधारित सॉफ्टवेयर कंपनी में शामिल हो गए। उन्होंने अपने घर के गैरेज में एक सॉफ्टवेयर आउटसोर्सिंग फर्म 'गिरनारसॉफ्ट' (GirnarSoft) शुरू करके उद्यमिता की दुनिया में प्रवेश किया।
संबंधित खबरें
End Of Feed