ET Now Global Business Summit 2024: ईटी नाउ GBS में लगी शार्क टैंक की क्लास, दिए बिजनेस टिप्स

ET Now Global Business Summit 2024: नमिता थापर ने कहा कि बिजनेस के लिए नई कैटेगरी बनाना बहुत जरूरी है। यहां जितने भी बड़े ब्रांड आप जानते हैं सभी ने अपनी अलग कैटेगरी बनाई है। आप जेप्टो, बोट और मिंत्रा को उदाहरण के दौर पर देख सकते हैं।

ET Now Global Business Summit 2024

ET Now Global Business Summit 2024: ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 के दूसरे दिन शार्क टैंक इंडिया के जजों की क्लास लगी। समिट में अमन गुप्ता, नमिता थापर जैसे शार्क के साथ स्नैपडील सीईओ और जेप्टो के सीईओ आदित पालिचा ने बिजनेस शुरू करने की कहानी बताई। एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की सीईओ और को-फाउंडर, नमिता थापर ने कहा कि बिजनेस के लिए नई कैटेगरी बनाना बहुत जरूरी है। वहीं स्नैपडील के सीईओ, कुणाल ने कहा कि जब मैं 2007 में अपनी बिजनेस यात्रा शुरू कर रहा था तो उद्यमिता और तकनीकी उद्यमिता जैसे कोई शब्द नहीं थे। 2007 में स्टार्टअप इंडिया लॉन्च हुआ उसके बाद मुझे बिजनेस करने का आईडिया आया। अमन गुप्ता (बोट के को-फाउंडर और सीएमओ), आदित पालिचा (जेप्टो के सीईओ और को-फाउंडर) और मुकेश बंसल (मिंत्रा के फाउंडर) ने भी बिजनेस टिप्स दिए।

शार्क ने दिए बिजनेस टिप्स

एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की सीईओ और को-फाउंडर, नमिता थापर ने भी बिजनेस को लेकर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि बिजनेस के लिए नई कैटेगरी बनाना बहुत जरूरी है। यहां जितने भी बड़े ब्रांड आप जानते हैं सभी ने अपनी अलग कैटेगरी बनाई है। आप जेप्टो, बोट और मिंत्रा को उदाहरण के दौर पर देख सकते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रोडक्ट मार्केट में फिट है तो आपका बिजनेस चल सकता है। वहीं मुनाफे के साथ नुकसान का प्लान भी बनाएं। आपको अपने बिजनेस के बारे में सभी चीजों के बारे में सोचना चाहिए। कि आपको किससे मुकाबला करना है और कितना आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है।

End Of Feed