600 करोड़ की मालकिन हैं शार्क टैंक जज नमिता थापर, आइडिया है तो देती हैं पैसा

6 साल अमेरिका में काम करने के बाद 2007 में नमिता भारत लौट आईं और एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स में चीफ फाइनेंशियल ऑफिर (CFO) का पद संभाल लिया। उसके बाद नमिता के करियर का ग्राफ लगातार ऊपर गया और वे कंपनी के भारतीय कारोबार की एक्जेक्यूटिव डायरेक्टर बन गईं।

नमिता थापर की सफलता की कहानी

मुख्य बातें
  • 600 करोड़ की मालकिन हैं नमिता थापर
  • अमेरिका से की है पढ़ाई
  • शार्क टैंक की जज हैं नमिता

Namita Thapar Success Story : शार्ट टैंक (Shark Tank) की जज नमिता थापर (Namita Thapar) एक बेहद कामयाब बिजनेसवुमन हैं। 46 वर्षीय सतीष मेहता की बेटी हैं, जो एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) के फाउंडर और अपने परिवार के पहले बिजनेसमैन हैं। नमिता की स्कूलिंग पुणे में हुई और फिर उन्होंने ICAI से चार्टर्ड एकाउंटेंट की डिग्री हासिल की। नमिता अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी के फूक्वा स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA की डिग्री भी हासिल की है, जिसके बाद अमेरिका में ही उन्हें जॉब मिली।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें - अरबपति हो तो ऐसा, स्टूडेंट में बांट दिए 20 करोड़ रु, हर एक को मिला इतना पैसा

संबंधित खबरें

अमेरिका में मिली पहली जॉब

एमबीए की डिग्री हासिल करने के बाद नमिता को एक अमेरिकी मेडिकल इक्विमेंट फर्म Guidant Corporation (जो अब Abbott के नाम से मशहूर है) के फाइनेंशियल प्लानिंग डिपार्टमेंट में बिजनेस फाइनेंस लीड की नौकरी मिल गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed