Emcure Pharma IPO GMP Price: 264 रुपये पर पहुंचा नमिता थापर की एमक्योर फार्मा IPO का GMP, जानें कब से पैसा लगाने का मौका और प्राइस बैंड

Emcure Pharma IPO GMP Price: ग्रे मार्केट प्रीमियम की वेबसाइटों के अनुसार, एमक्योर फार्मा IPO GMP वर्तमान में 264 रुपये है। GMP यह दिखाता है कि निवेशक IPO मूल्य से ऊपर शेयरों के लिए कितना पैसा देने को तैयार हैं। एमक्योर फार्मास्युटिकल्स' 1,952.03 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) ला रही है। आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 3 जुलाई 2024 से खुलेगा।

शार्क टैंक फेम नमिता थापर से जुड़ी फार्मा कंपनी 'एमक्योर फार्मास्युटिकल्स' का IPO।

Emcure Pharma IPO GMP Price: शार्क टैंक फेम नमिता थापर से जुड़ी फार्मा कंपनी 'एमक्योर फार्मास्युटिकल्स' 1,952.03 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) ला रही है। आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 3 जुलाई 2024 से खुलेगा। इस इश्यू में 0.79 करोड़ शेयर (800 करोड़ रुपये) का फ्रेश इश्यू और 1.14 करोड़ शेयर (1,152.03 करोड़ रुपये) का ऑफर फॉर सेल शामिल है।

Emcure Pharma IPO date: एमक्योर फार्मा आईपीओ की तारीख

एमक्योर फार्मा आईपीओ के लिए सदस्यता अगले सप्ताह, 3 जुलाई 2024 से 5 जुलाई 2024 के बीच खुलेगी।

Emcure Pharma IPO price band: एमक्योर फार्मा आईपीओ प्राइस बैंड

एमक्योर फार्मा के आईपीओ का प्राइस बैंड 960 से 1008 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी के कर्मचारियों को 90 रुपये प्रति शेयर की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।

End Of Feed