Emcure Pharma IPO GMP Price: 264 रुपये पर पहुंचा नमिता थापर की एमक्योर फार्मा IPO का GMP, जानें कब से पैसा लगाने का मौका और प्राइस बैंड
Emcure Pharma IPO GMP Price: ग्रे मार्केट प्रीमियम की वेबसाइटों के अनुसार, एमक्योर फार्मा IPO GMP वर्तमान में 264 रुपये है। GMP यह दिखाता है कि निवेशक IPO मूल्य से ऊपर शेयरों के लिए कितना पैसा देने को तैयार हैं। एमक्योर फार्मास्युटिकल्स' 1,952.03 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) ला रही है। आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 3 जुलाई 2024 से खुलेगा।
शार्क टैंक फेम नमिता थापर से जुड़ी फार्मा कंपनी 'एमक्योर फार्मास्युटिकल्स' का IPO।
Emcure Pharma IPO GMP Price: शार्क टैंक फेम नमिता थापर से जुड़ी फार्मा कंपनी 'एमक्योर फार्मास्युटिकल्स' 1,952.03 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) ला रही है। आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 3 जुलाई 2024 से खुलेगा। इस इश्यू में 0.79 करोड़ शेयर (800 करोड़ रुपये) का फ्रेश इश्यू और 1.14 करोड़ शेयर (1,152.03 करोड़ रुपये) का ऑफर फॉर सेल शामिल है।
Emcure Pharma IPO date: एमक्योर फार्मा आईपीओ की तारीख
एमक्योर फार्मा आईपीओ के लिए सदस्यता अगले सप्ताह, 3 जुलाई 2024 से 5 जुलाई 2024 के बीच खुलेगी।
Emcure Pharma IPO price band: एमक्योर फार्मा आईपीओ प्राइस बैंड
एमक्योर फार्मा के आईपीओ का प्राइस बैंड 960 से 1008 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी के कर्मचारियों को 90 रुपये प्रति शेयर की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
Emcure Pharma IPO GMP: एमक्योर फार्मा आईपीओ जीएमपी
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को ट्रैक करने वाली कई वेबसाइटों के अनुसार, एमक्योर फार्मा IPO GMP वर्तमान में 264 रुपये है। GMP यह दर्शाता है कि निवेशक IPO मूल्य से ऊपर शेयरों के लिए कितना पैसा देने को तैयार हैं। आखिरकार, एमक्योर फार्मा IPO की अनुमानित लिस्टिंग कीमत वर्तमान में 1272 रुपये (कैप मूल्य (1008 रुपये) + आज का GMP (264 रुपये) है।
Emcure Pharma IPO allotment, listing date: एमक्योर फार्मा आईपीओ अलॉटमेंट, लिस्टिंग डेट
एमक्योर फार्मा आईपीओ के लिए आवंटन सोमवार, 8 जुलाई, 2024 को पूरा होने की उम्मीद है। एमक्योर फार्मा आईपीओ बुधवार, 10 जुलाई, 2024 को बीएसई, एनएसई पर लिस्ट होगा।
Emcure Pharma IPO lot size: एमक्योर फार्मा आईपीओ लॉट साइज
एमक्योर फार्मा आईपीओ के एक लॉट में 14 शेयर हैं। अगर कोई निवेशक आईपीओ में निवेश करना चाहता है तो उसे कम से कम एक लॉट खरीदना होगा जिसमें 14 शेयर हों।
About Emcure Pharma:एमक्योर फार्मा के बारे में
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी है, जिसका मुख्यालय पुणे में है। एमक्योर के उत्पाद पोर्टफोलियो में टैबलेट, कैप्सूल और इंजेक्शन शामिल हैं।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited