शशिधर जगदीशन HDFC Bank के 3 साल तक रहेंगे MD-CEO, RBI ने दी मंजूरी

Sashidhar Jagdishan Re-Appointed MD-CEO of HDFC Bank: शशिधर जगदीशन 1996 में फाइनेंस सेगमेंट में मैनेजर के रूप में बैंक में शामिल हुए। वह 1999 में बिजनेस हेड - फाइनेंस बने और 2008 में मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer) के रूप में नियुक्त हुए।

शशिधर जगदीशन एचडीएफसी बैंक के एमडी-सीईओ फिर से नियुक्त

मुख्य बातें
  • शशिधर जगदीशन हुए एचडीएफसी बैंक के एमडी रिअपॉइंट
  • उन्हें सीईओ की पोस्ट पर भी रिअपॉइंट किया गया है
  • वे 1996 में बैंक से जुड़े थे
Sashidhar Jagdishan Re-Appointed MD-CEO of HDFC Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के एमडी, सीईओ के रूप में 3 साल के लिए शशिधर जगदीशन (Sashidhar Jagdishan) के अपॉइंटमेंट को मंजूरी दे दी। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट, जगदीशन के पास 31 वर्षों से अधिक का अनुभव है और उनके पास इकोनॉमिक्स ऑफ वेल्थ, बैंकिंग एंड फाइनेंस में मास्टर डिग्री है, जो उन्होंने शेफ़ील्ड यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड किंगडम से हासिल की है।

1996 में बैंक से जुड़े

वह 1996 में फाइनेंस सेगमेंट में मैनेजर के रूप में बैंक में शामिल हुए। वह 1999 में बिजनेस हेड - फाइनेंस बने और 2008 में मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer) के रूप में नियुक्त हुए।
End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed