Sheetal Universal IPO: 4 दिसंबर को खुलेगा शीतल यूनिवर्सल का आईपीओ, GMP देने लगा प्रॉफिट के संकेत

Sheetal Universal IPO GMP: शीतल यूनिवर्सल का आईपीओ सोमवार 4 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसका आईपीओ एक एसएमई आईपीओ होगा।

शीतल यूनिवर्सल आईपीओ का जीएमपी

मुख्य बातें
  • सोमवार से खुलेगा शीतल यूनिवर्सल का आईपीओ
  • जीएमपी से मिल रहा फायदे का संकेत
  • 70 रु का होगा आईपीओ में शेयर
Sheetal Universal IPO GMP: एग्री कमोडिटीज की सप्लायर शीतल यूनिवर्सल (Sheetal Universal) का आईपीओ (IPO) सोमवार 4 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। शीतल यूनिवर्सल का आईपीओ एक एसएमई आईपीओ (SME IPO) होगा। इसमें शेयरों का प्राइस फिक्स्ड रहेगा। आईपीओ खुलने से पहले ही कंपनी का शेयर ग्रे-मार्केट में प्रीमियम पर है। यानी मुनाफे का संकेत दे रहा है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितना है शेयरों का प्राइस

शीतल यूनिवर्सल का आईपीओ 6 दिसंबर को बंद हो जाएगा और शेयरों का अलॉटमेंट 7 दिसंबर को किए जाने की उम्मीद है। शीतल यूनिवर्सल का आईपीओ साइज 23.80 करोड़ रु का है जो पूरी तरह से 34 लाख इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) नहीं है। यानी प्रमोटर या शेयरधारक शेयर नहीं बेचेंगे। आईपीओ में शेयरों का प्राइस 70 रु प्रति शेयर तय किया गया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed