Sheetal Universal Listing: लिस्टिंग पर शीतल यूनिवर्सल ने कराया 7.1% का फायदा, 75 रु पर हुई शुरुआत

Sheetal Universal Listing Price: शीतल यूनिवर्सल के पब्लिक इश्यू में 32.28 लाख शेयर ऑफर किए गए थे। मगर इसके मुकाबले कंपनी को 57.84 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन मिले।

शीतल यूनिवर्सल लिस्टिंग प्राइस

मुख्य बातें
  • शीतल यूनिवर्सल हुई लिस्ट
  • 75 रु पर की शुरुआत
  • 7.1 फीसदी प्रॉफिट के साथ लिस्टिंग

Sheetal Universal Listing Price: शीतल यूनिवर्सल का शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गया है। कंपनी की एनएसई एसएमई (NSE SME) पर लिस्टिंग हुई है। एनएसई एसएमई पर शीतल यूनिवर्सल का शेयर 75 रु पर लिस्ट हुआ, जो इसके आईपीओ प्राइस यानी 70 रु से 7.1% अधिक है। शीतल यूनिवर्सल लिमिटेड का आईपीओ सोमवार 04 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलकर बुधवार 06 दिसंबर को बंद हुआ था। शीतल यूनिवर्सल के आईपीओ को काफी शानदार रेस्पोंस मिला था। इसके आईपीओ को कुल 179.20 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितने शेयरों का था पब्लिक इश्यू

संबंधित खबरें
End Of Feed