इस कंपनी ने डीजल के दाम 20 रुपये बढ़ाए, जानें दूसरों का हाल
Diesel Price Today, Shell Hike 20 Rupees Per Litre: शेल इंडिया से जुड़े सूत्रों के अनुसार कीमतों में बढ़ोतरी के बाद मुंबई में डीजल के दाम 130 रुपये और चेन्नई में 129 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं शेल के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल का भाव 117-118 रुपये प्रति लीटर है। शेल के देशभर में 346 पेट्रोल पंप हैं।
शेल ने बढ़ाए दाम
Diesel Price Today, Shell Hike 20 Rupees Per Litre:कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच शेल इंडिया (Shell India) ने पिछले एक हफ्ते में डीजल की कीमतों में 20 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने इसके तहत रोजाना 4 रुपये के आधार पर पूरे हफ्ते डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। हालांकि इस दौरान कंपनी ने पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है। भले ही दुनिया की दूसरी बड़ी तेल एवं गैस कंपनी शेल ने कीमतें बढ़ाईं हैं, लेकिन सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों (IOCL, BPCL, HPCL) ने इस दौरान कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। इन कंपनियों ने पिछले 18 महीने से तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
शेल पंप पर कितने में मिलेगा डीजल
दक्षिण एवं पश्चिम भारत में अहम मौजूदगी रखने वाली शेल इंडिया से जुड़े सूत्रों के अनुसार कीमतों में बढ़ोतरी के बाद मुंबई में डीजल के दाम 130 रुपये और चेन्नई में 129 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं शेल के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल का भाव 117-118 रुपये प्रति लीटर है। शेल के देशभर में 346 पेट्रोल पंप हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल वितरक कंपनियों के पेट्रोल पंप पर डीजल एवं पेट्रोल के भाव इससे कहीं कम हैं। जबकि सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों के पेट्रोल पंप पर मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये जबकि चेन्नई में 102.63 रुपये प्रति लीटर के कीमत पर बिक रहा है।
आगे भी बढ़ेंगे दाम
इस बीच न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार डीलर्स का कहना है कि शेल के पेट्रोल पंप पर डीजल के दाम में चार रुपये प्रति लीटर की एक और बढ़ोतरी होने वाली है।इस कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि शेल इंडिया ने डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। हम अपने ग्राहकों की परेशानियों को समझते हैं लेकिन हमें बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के चलते डीजल की कीमतें बढ़ाने का फैसला करना पड़ा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
भारत में इस साल 11,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Share Market Today: लाल निशान पर बंद हुई शेयर मार्केट, सेंसेक्स 236 तो निफ्टी 93 अंक गिरा
November Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
IEC 2024: पिछली तिमाही में क्यों सुस्त पड़ी इकोनॉमी? बोले पीयूष गोयल- 'सरकार क्वार्टर से क्वार्टर तक नहीं चलती'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited