कंप्यूटर हो जाएगा लॉक अब घर जाओ,ऐप बताएगा शिफ्ट हो गई पूरी

Shift Complete Please go home: कर्मचारी के सिस्टम पर एक पॉप आएगा, जिसमें यह अलर्ट होगा कि आपका सिस्टम 10 मिनट में लॉक हो जाएगा। आप घर जाइए। यानी कर्मचारी की शिफ्ट खत्म होते ही उसे उसके सिस्टम पर पॉप मिलेगा।

ऐप करेगा अलर्ट

Shift Complete Please go home:सोचिए कि आप ऑफिस में अपने काम में मशगूल हो और अचानक आपके सिस्टम पर अलर्ट आए कि आपका कंप्यूटर 10 मिनट में बंद हो जाएगा, अब घर जाइए तो सहसा आप चौक जाएंगे। लेकिन अब ऐसा हो सकेगा। इंदौर की कंपनी ने एक ऐसा ऐप विकसित किया है, जो वर्क और लाइफ के बीच बैलेंस करने में आपकी मदद करेगा। वह ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों को उनकी शिफ्ट पूरी होने पर अलर्ट करेगा। जिससे कि आप अपने घर टाइम से जा सके।

संबंधित खबरें

कैसे करेगा काम

संबंधित खबरें

ऐप बनाने वाली सॉफ्टवेयर कंपनी के सीईओ अजय गोलानी ने एएनआई को बताया कि बताया कि लंबे समय तक काम करना और समय प्रबंधन कर्मचारियों के लिए चिंता का विषय है, जिसे देखते हुए उन्होंने यह कदम उठाया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed