दो IPO में पैसा लगाने का मौका, चेक करें दोनों की GMP समेत बाकी डिटेल
Small And Medium Enterprises IPO: जिन आईपीओ में निवेश का मौका है, उनमें शूरा डिजाइंस और बोंडाडा इंजीनियरिंग शामिल हैं। इनमें शूरा डिजाइंस का आईपीओ आज 17 अगस्त से खुल गया है, जबकि बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ कल 18 अगस्त को खुलेगा।
दो IPO में पैसा लगाने का मौका
- दो आईपीओ में पैसा लगाने का मौका
- शूरा डिजाइंस का आईपीओ आज से खुला
- 18 अगस्त को खुलेगा बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ
Small And Medium Enterprises IPO: जब भी कोई कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट होना चाहती है, तो उसे पहले आईपीओ (IPO) लाना होता है। आईपीओ को निवेशकों के लिए अच्छा निवेश ऑप्शन माना जाता है, क्योंकि लिस्टिंग पर किसी कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ने की उम्मीद रहती है। हालांकि यह इस बात पर निर्भर है कि आईपीओ को कैसा रेस्पॉन्स मिलता है। इसके अलावा भी कई फैक्टर काफी अहम होते हैं, जिनमें खुद कंपनी की प्रोफाइल शामिल होती है।
यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो बता दें कि दो पब्लिक इश्यू में मौका है। इनमें एक आईपीओ आज से खुल गया है, जबकि दूसरा आईपीओ कल खुलने जा रहा है। ये दोनों ही स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज आईपीओ (Small & Medium Enterprises IPO) होंगे। आगे जानिए दोनों आईपीओ की ग्रे-मार्केट प्रीमियम (Grey-Market Premium) या जीएमपी (GMP) समेत बाकी डिटेल।
कौन-कौन से हैं आईपीओ
जिन आईपीओ में निवेश का मौका है, उनमें शूरा डिजाइंस (Shoora Designs) और बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) शामिल हैं। इनमें शूरा डिजाइंस का आईपीओ आज 17 अगस्त से खुल गया है, जबकि बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ कल 18 अगस्त को खुलेगा।
शूरा डिजाइंस के आईपीओ की डिटेल
- 17 अगस्त को खुला
- 21 अगस्त को होगा बंद
- आईपीओ में शेयरों के लिए प्राइस 48 रु
- लॉट साइज 3000 शेयर (यानी कम से कम 3000 शेयरों में करना होगा निवेश और फिर इसी के गुणज में)
- फिलहाल कई वेबसाइट्स के अनुसार शूरा डिजाइंस का जीएमपी शून्य है
बोंडाडा इंजीनियरिंग के आईपीओ की डिटेल
- 18 अगस्त को खुलेगा
- 22 अगस्त को होगा बंद
- आईपीओ में शेयरों के लिए प्राइस 75 रु
- लॉट साइज 1600 शेयर (यानी कम से कम 1600 शेयरों में करना होगा निवेश और फिर इसी के गुणज में)
- फिलहाल कई वेबसाइट्स के अनुसार शूरा डिजाइंस का जीएमपी शून्य है
- अभी इसके भी जीएमपी की शुरुआत नहीं हुई है
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited