दो IPO में पैसा लगाने का मौका, चेक करें दोनों की GMP समेत बाकी डिटेल

Small And Medium Enterprises IPO: जिन आईपीओ में निवेश का मौका है, उनमें शूरा डिजाइंस और बोंडाडा इंजीनियरिंग शामिल हैं। इनमें शूरा डिजाइंस का आईपीओ आज 17 अगस्त से खुल गया है, जबकि बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ कल 18 अगस्त को खुलेगा।

दो IPO में पैसा लगाने का मौका

मुख्य बातें
  • दो आईपीओ में पैसा लगाने का मौका
  • शूरा डिजाइंस का आईपीओ आज से खुला
  • 18 अगस्त को खुलेगा बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ

Small And Medium Enterprises IPO: जब भी कोई कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट होना चाहती है, तो उसे पहले आईपीओ (IPO) लाना होता है। आईपीओ को निवेशकों के लिए अच्छा निवेश ऑप्शन माना जाता है, क्योंकि लिस्टिंग पर किसी कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ने की उम्मीद रहती है। हालांकि यह इस बात पर निर्भर है कि आईपीओ को कैसा रेस्पॉन्स मिलता है। इसके अलावा भी कई फैक्टर काफी अहम होते हैं, जिनमें खुद कंपनी की प्रोफाइल शामिल होती है।

संबंधित खबरें

यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो बता दें कि दो पब्लिक इश्यू में मौका है। इनमें एक आईपीओ आज से खुल गया है, जबकि दूसरा आईपीओ कल खुलने जा रहा है। ये दोनों ही स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज आईपीओ (Small & Medium Enterprises IPO) होंगे। आगे जानिए दोनों आईपीओ की ग्रे-मार्केट प्रीमियम (Grey-Market Premium) या जीएमपी (GMP) समेत बाकी डिटेल।

संबंधित खबरें
End Of Feed