दुकानदार ग्राहक को मोबाइल नंबर देने के लिए नहीं कर सकेंगे मजबूर, सरकार ने कही ये बात

Bill Law: दुकान पर जब आप सामान खरीदने जाते हैं तो दुकानदार बिल (Bill) थमाने से पहले मोबाइल नंबर मांगते हैं। लेकिन अब जल्द ही आपको बिल के लिए मोबाइल नंबर देने की जरूरत नहीं है।

दुकानदार

Bill Law: दुकान पर जब आप सामान खरीदने जाते हैं तो दुकानदार बिल (Bill) थमाने से पहले मोबाइल नंबर मांगते हैं। लेकिन अब जल्द ही आपको बिल के लिए मोबाइल नंबर देने की जरूरत नहीं है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने उद्योग संघों से कहा है कि वे खुदरा विक्रेताओं को सलाह दें कि वे किसी भी सामान या सेवाओं की बिक्री के समय ग्राहकों की सहमति के बिना उनका मोबाइल नंबर न लें।

संबंधित खबरें

ग्राहकों के संपर्क नंबर को मांगने पर जोर देना न केवल एक अनुचित प्रथा है बल्कि आईटी अधिनियम के तहत "दंडनीय अपराध" भी है ।

संबंधित खबरें

अनुचित व्यापार व्यवहार माना जाएगा

संबंधित खबरें
End Of Feed