अमूल बटर खाने वाले सावधान! बाजार में बिक रहा है ऐसा मक्खन, खाएंगे तो बोलेंगे...
Shortage of Amul Butter: देश में अमूल मक्खन सालों से लोगों का लोकप्रिय रहा है। अब ग्राहकों को अमूल मक्खन खरीजने में परेशानी हो रही है।
Shortage of Amul Butter: अमूल बटर खाने वाले सावधान!
नई दिल्ली। अगर आप भी मक्खन खाने के शौकीन हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें। सर्दियों में मक्खन की खपत बढ़ जाती है, लेकिन दिवाली के बाद से देश के कई राज्यों में मक्खन का संकट (Butter Shortage) गहरा गया है। कई जगहों पर मक्खन की किल्लत हो गई है। ग्राहकों और दुकानदारों को बाजार में अमूल बटर (Amul Butter) की कमी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली, अहमदाबाद और पंजाब सहित कई हिस्सों में मक्खन की कमी है।संबंधित खबरें
बाजार में मिल रहा है नकली मक्खन!संबंधित खबरें
लोगों को किराना ऐप पर भी अमूल बटर नहीं मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहर अमूल क्रीम (Amul Cream) और घी (Ghee) की सप्लाई की कमी की भी शिकायत कर रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो किल्लत की वजह से बाजार में नकली अमूल मक्खन का भी कारोबार हो रहा है। मामले में कई ग्राहकों और दुकानदारों ने शिकायत की है।संबंधित खबरें
सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं ग्राहकसंबंधित खबरें
amul butter
(Source: Twitter)संबंधित खबरें
अमूल बटर के शौकीन सोशल मीडिया पर इसकी कमी और नकली प्रोडक्ट (Duplicate butter) को बाजार में बेचने की शिकायत कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग अमूल क्रीम की कमी की भी शिकायत कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा - बाजार से अमूल मक्खन खरीदते समय कृपया सावधान रहें। हर जगह डुप्लीकेट मक्खन बिक रहा है। आशा है कि खाद्य एवं सुरक्षा विभाग जागेगा और संबंधित अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेंगे।संबंधित खबरें
amul
(Source: Twitter)संबंधित खबरें
एक अन्य यूजर @peeleraja ने ट्विटर पर लिखा कि अहमदाबाद में कहीं भी मक्खन नहीं (Shortage of Amul Butter) है। अमूल सहित डेयरियां पर्याप्त प्रोडक्शन नहीं कर रही हैं। वहीं दुकानदारों का कहना है कि कमी एक हफ्ते तक रह सकती है। उल्लेखनीय है कि अमूल बटर मिल्कबास्केट, बिगबास्केट और फ्लिपकार्ट जैसे कई स्टोर पर ऑनलाइन भी उपलब्ध नहीं है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited