अमूल बटर खाने वाले सावधान! बाजार में बिक रहा है ऐसा मक्खन, खाएंगे तो बोलेंगे...

Shortage of Amul Butter: देश में अमूल मक्खन सालों से लोगों का लोकप्रिय रहा है। अब ग्राहकों को अमूल मक्खन खरीजने में परेशानी हो रही है।

Shortage of Amul Butter: अमूल बटर खाने वाले सावधान!

नई दिल्ली। अगर आप भी मक्खन खाने के शौकीन हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें। सर्दियों में मक्खन की खपत बढ़ जाती है, लेकिन दिवाली के बाद से देश के कई राज्यों में मक्खन का संकट (Butter Shortage) गहरा गया है। कई जगहों पर मक्खन की किल्लत हो गई है। ग्राहकों और दुकानदारों को बाजार में अमूल बटर (Amul Butter) की कमी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली, अहमदाबाद और पंजाब सहित कई हिस्सों में मक्खन की कमी है।

संबंधित खबरें

बाजार में मिल रहा है नकली मक्खन!

संबंधित खबरें

लोगों को किराना ऐप पर भी अमूल बटर नहीं मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहर अमूल क्रीम (Amul Cream) और घी (Ghee) की सप्लाई की कमी की भी शिकायत कर रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो किल्लत की वजह से बाजार में नकली अमूल मक्खन का भी कारोबार हो रहा है। मामले में कई ग्राहकों और दुकानदारों ने शिकायत की है।

संबंधित खबरें
End Of Feed