Shree Cement पर IT सर्वे अब भी जारी, कंपनी ने दी सफाई, बोली-कर रहे हैं पूरा सहयोग
Shree Cement Tax Evasion: श्री सीमेंट ग्रुप पर आईटी सर्वे जयपुर, ब्यावर, अजमेर और चित्तौड़गढ़ स्थित कार्यालयों पर हुआ है। इस संबंध में कंपनी ने कहा है कि वह पूरा सहयोग कर रही है।
श्री सीमेंट पर टैक्स चोरी का आरोप
- श्री सीमेंट पर टैक्स चोरी का आरोप
- 23000 करोड़ रु के घोटाले का आरोप
- कई तरह की गड़बड़ियां सामने आईं
कंपनी ने क्या कहा
इस कार्रवाई पर कंपनी का कहना है कि आयकर विभाग हमारे परिसर में एक सर्वे कर रहा है। और इस दौरान कंपनी की प्रबंधन टीम वहां मौजूद है और वह अधिकारियों को पूरा सहयोग कर रही है। इस दौरान इनकम टैक्स अधिकारियों द्वारा मांगी जा रही जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है
पिछले हफ्ते गिरा शेयर
छापे की खबर सामने आने के बाद पिछले हफ्ते श्री सीमेंट के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। बीएसई पर पूरे हफ्ते के 5 कारोबारी दिनों में कंपनी का शेयर 4.43 फीसदी गिरा। शुक्रवार को भी ये 1.83 फीसदी की कमजोरी के साथ 25150 रु बंद हुआ। इस स्तर पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 90,743 करोड़ रु रह गई है।
प्रॉफिट भी घटा
श्री सीमेंट के मार्च 2023 तिमाही के शुद्ध लाभ में साल-दर-साल 15 प्रतिशत की गिरावट आई और इसका मुनाफा 546 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 645 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान बिक्री सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 4,785 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 4,099 करोड़ रुपये थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited