Shree Marutinandan Tubes IPO Listing:श्री मारुतिनंदन ट्यूब्स के लिस्टिंग दिन ही लगा अपर सर्किट, पहले ही दिन 46 फीसदी का रिटर्न
Shree Marutinandan Tubes IPO Listing: श्री मारुतिनंदन ट्यूब्स के 14.30 करोड़ रुपये का आईपीओ 47.16 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12 जनवरी से 16 जनवरी के बीच खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था।
श्री मारूतिनंदन ट्यूबस आईपीओ लिस्टिंग
Shree Marutinandan Tubes IPO Listing:श्री मारुतिनंदन ट्यूब्स के शेयरों की जबरदस्त लिस्टिंग मिली है। आज BSE SME पर इसकी 200 रुपये के प्राइस पर लिस्टिंग हुई है। यानी कि आईपीओ निवेशकों को 39.86 फीसदी का लिस्टिंग पर ही फायदा हो गया है। और थोड़ी ही देर में कंपनी के शेयर 210 रुपये पर पहुंच गए। जिसके बाद उस पर अपर सर्किट लग गया है। यानी पहले ही दिन निवेशकों को 46.85 फीसदी मुनाफा हो गया है।
आईपीओ का कैसा रहा था परफॉर्मेंस
श्री मारुतिनंदन ट्यूब्स के 14.30 करोड़ रुपये का आईपीओ 47.16 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12 जनवरी से 16 जनवरी के बीच खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था। जो कि 59.71 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी आईपीओ से जुटाए पैसों से वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और दूसरे खर्च में इस्तेमाल करेगी।
क्या करती है Shree Marutinandan Tubes
यह कंपनी गैल्वेनाइज्ड ट्यूब्स, ब्लैक ट्यूब्स, सोलर स्ट्रक्चरल ट्यूब्स आदि का कारोबार में है। यह ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार कॉन्ट्रैक्ट मैनुफैक्चरिंग कंपनी श्री कामधेनु मशीनरी के साथ काम करती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 13.30 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में घटकर 6.01 लाख रुपये पर आ गया। हालांकि फिर स्थिति सुधरी और वित्त वर्ष 2023 में मुनाफा 2.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी को 1.42 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
इस शहर में प्रॉपर्टी बिक्री में 11% की गिरावट, रियल स्टेट डाउन होने से बढ़ी टेंशन; इतने राजस्व का घाटा
पाकिस्तान में बनेगा मेडिकल सिटी, चीन ताक रहा इन्वेस्टमेंट का मौका
इस साल UPI से हुए 15,547 करोड़ से ज्यादा ट्रांजेक्शन, वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी
Hamps Bio IPO GMP: बंपर GMP, तेजी से भर रहा, 51 रु के प्राइस बैंड वाले इस IPO में 17 दिसंबर तक पैसा लगाने का मौका
MobiKwik IPO Allotment Date, Latest GMP: Mobikwik IPO का कब मिलेगा अलॉटमेंट, कैसे ऑनलाइन चेक करें स्टेटस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited