Shri Balaji Valve Components IPO: श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट आईपीओ का प्राइस बैंड 95-100, जानें GMP और दूसरी डिटेल्स

Shri Balaji Valve Components IPO: श्री बालाजी वाल्व कंपोनेंट्स लिमिटेड आईपीओ का लॉट साइज 1,200 शेयरों का है। आईपीओ का प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और वह 27 दिसंबर को खुलेगा। कंपनी के शेयर 3 जनवरी को लिस्ट हो सकते हैं।

IPO

श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट आईपीओ

Shri Balaji Valve Components IPO:स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स (Shri Balaji Valve Components) के IPO का प्राइस बैंड तय हो गया है। आईपीओ का प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और वह 27 दिसंबर को खुलेगा। निवेशक 29 दिसंबर तर आईपीओ के लिए आवेदन कर सकेंगे।. आईपीओ के तहत 21.6 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी ने आईपीओ से जुटाई पूंजी का इस्तेमाल अतिरिक्त प्लांट्स और मशीनों की स्थापना, वर्किंग कैपिटल के लिए करेगी।

निवेशक कैसे कर सकेंगे निवेश

श्री बालाजी वाल्व कंपोनेंट्स लिमिटेड आईपीओ का लॉट साइज 1,200 शेयरों का है। ऐसे में निवेशक न्यूनतम 1,200 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकेंगे।एंकर निवेशकों को आवंटन मंगलवार (26 दिसंबर) को होगा। इश्यू में रिटेल निवेशकों के लिए ऑफर के 35 फीसदी , क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए 50 फीसदी, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी शेयर रिजर्व किए गए है। कंपनी के प्रमोटर श्रीनिवास लक्ष्मीकांत कोले, माधुरी लक्ष्मीकांत कोले और लक्ष्मीकांत सदाशिव कोले हैं। इश्यू का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड जबकि बिगशेयर सर्विसेज आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है। कंपनी के शेयर बीएसई-एसएमई सेगमेंट पर लिस्ट होंगे।

क्या करती है कंपनी

पुणे की कंपनी श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स बिजली,ऑयल एंड गैस, फार्मा जैसे उद्योगों के लिए वॉल्व कलपुर्जे बनाती है। कंपनी इसके अलावा बटरफ्लाई, बॉल और अन्य प्रकार के वाल्वों के लिए वाल्व घटकों के अलावा जाली उत्पाद भी बनाती है। कंपनी के शेयर 3 जनवरी को लिस्ट हो सकते हैं। फिलहाल ग्रे मार्केट में कंपनी के आईपीओ के लिए विशेष उत्साह नहीं दिख रहा है। कंपनी का जीएमपी अभी इश्यू प्राइस पर ही ट्रेड कर रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited