Shriram Finance: श्रीराम फाइनेंस देगी 22 रु का डिविडेंड, शेयर 5.5% उछला, ब्रोकरेज फर्म ने दी BUY रेटिंग

Shriram Finance Dividend Record Date: डिविडेंड के साथ ही श्रीराम फाइनेंस के बोर्ड ने 5:1 के रेशियो में स्प्लिट की भी घोषणा की, जिसका मतलब है कि कंपनी के शेयरहोल्डर्स के पास 1 शेयर के 5 टुकड़े हो जाएंगे। इसी अनुपात में कंपनी के शेयर का रेट भी विभाजित हो जाएगा।

श्रीराम फाइनेंस डिविडेंड रिकॉर्ड डेट

मुख्य बातें
  • श्रीराम फाइनेंस देगी डिविडेंड
  • स्टॉक स्प्लिट भी करेगी कंपनी
  • आज 5.5 फीसदी चढ़ा शेयर

Shriram Finance Dividend Record Date: ब्रोकरेज हाउस श्रीराम फाइनेंस के शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं। दरअसल कंपनी के FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं। कंपनी के प्रॉफिट में 18.3% की वृद्धि हुई है। श्रीराम फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर 22 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने इंटरिम डिविडेंड की पेमेंट के लिए गुरुवार, 07 नवंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें -

श्रीराम फाइनेंस करेगी स्टॉक स्प्लिट

डिविडेंड के साथ ही बोर्ड ने 5:1 के रेशियो में स्प्लिट की भी घोषणा की, जिसका मतलब है कि कंपनी के शेयरहोल्डर्स के पास 1 शेयर के 5 टुकड़े हो जाएंगे। इसी अनुपात में कंपनी के शेयर का रेट भी विभाजित हो जाएगा।

End Of Feed