मजबूत आवास मांग के कारण श्रीराम प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग दूसरी तिमाही में 40 प्रतिशत बढ़ी

Shriram Properties Growth : एक साल पहले इसी अवधि में श्रीराम प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग 435 करोड़ रुपये थी। निवेशकों को दी गई एक प्रस्तुति के अनुसार चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में बिक्री बुकिंग 14 प्रतिशत बढ़कर 11.5 लाख वर्ग फुट हो गई।

Properties Growth

आवासीय परियोजनाओं की मांग बेहतर रहने के चलते उसकी बिक्री बेहतर रही।

तस्वीर साभार : भाषा

Shriram Properties Growth : रियल्टी फर्म श्रीराम प्रॉपर्टीज लिमिटेड की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 40 प्रतिशत बढ़कर 608 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने बताया कि आवासीय परियोजनाओं की मांग बेहतर रहने के चलते उसकी बिक्री बेहतर रही।

एक साल पहले इसी अवधि में श्रीराम प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग 435 करोड़ रुपये थी। निवेशकों को दी गई एक प्रस्तुति के अनुसार चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में बिक्री बुकिंग 14 प्रतिशत बढ़कर 11.5 लाख वर्ग फुट हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 10.1 लाख वर्ग फुट थी।

श्रीराम प्रॉपर्टीज के सीएमडी मुरली मलयप्पन ने कहा, ''हम लगातार मजबूत प्रदर्शन से प्रोत्साहित हैं, जो लगातार उल्लेखनीय वृद्धि पथ को दर्शाती है।'' उन्होंने वृद्धि की गति बरकरार रहने का भरोसा जताया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited