SVB के बंद होने से 1 लाख लोगों की जाएगी नौकरी, अशनीर ने कहा-वेंचर कैपिटलिस्ट की भी खतरे में जॉब

एसवीबी, जो टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप को लोन देता था, शुक्रवार को अमेरिकी नियामकों ने बंद कर दिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में 50 फीसदी से ज्यादा वेंचर कैपेटलिस्ट ने स्टार्ट-अप्स में अपना पैसा बैंक में लगाया था।

भारतपे के पूर्व CEO अशनीर ग्रोवर।

मुख्य बातें
  • अशनीर ग्रोवर का वीसी पर तंज
  • कहा- ये खुद को समझने लगते हैं फाउंडर
  • सरकार भी इसके प्रभाव का लेगी जायजा

भारतपे के पूर्व CEO अशनीर ग्रोवर ने रविवार को सिलिकॉन वैली बैंक क्रासिस के बीच वेंचर कैपेलिस्ट पर तीखा वार किया है। उन्होंने कहा कि वह कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के खात्मे के बाद कितने वेंचर कैपिटलिस्ट (VC) अपनी नौकरी गंवाने वाले हैं वो यह देखने के लिए उत्सुक हैं।

वीसी कंपनी के नहीं होते फाउंडर

उन्होंने वेंचर कैपेलिस्ट को गंदा करार दिया और इसकी सफाई की जरूरत पर जोर दिया है। बता दें अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक SVB, जो टेक स्टार्ट-अप लोन देता था, वह दिवालिया हो चुका था जिसे शुक्रवार को बंद कर दिया गया है। ग्रोवर ने कहा कि वीसी को समझना चाहिए कि वे फाउंडर नहीं हैं और जो पैसा वह लगाते हैं वह उनका खुद का पैसा नहीं है।

End Of Feed