केवल इतना पैसा निकाल पाएंगे अमेरिका के डूबे बैंक से कस्टमर,इन भारतीय कंपनियों में भी लगा है पैसा

Silicon Valley Bank Crisis and Impact on India: सिलिकॉन वैली बैंक मुख्य रूप से दुनिया भर के स्टार्टअप को फंडिंग करता था। अकेले अमेरिका में करीब 50 फीसदी स्टार्ट अप ऐसे थे, जिसमें वेंचर कैपिटलिस्ट के जरिए SVB ने निवेश कर रखा था।

सिलिकॉन वैली बैंक का भारत पर भी होगा असर

Silicon Valley Bank Crisis and Impact on India: अमेरिका के 16 वें सबसे बड़े बैंक सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के बंद होने से दुनिया भर में भूचाल आ गया है। खबर आते ही भारतीय बाजार से लेकर दुनिया भर के शेयर मार्केट में निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डूब गए। पिछले 2 दिनों में स्टॉक मार्केट में अमेरिकी बैंकों को 100 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। वहीं यूरोप के बैंकों को 50 अरब डॉलर की राशि मार्केट में डूब गई। जबकि शुक्रवार को भारत में बाजार खुलते ही, पहले घंटे में ही निवेशकों के करीब 2 लाख करोड़ रुपये डूब गए । सिलिकॉन वैली बैंक का डूबना अमेरिका के 2008 के वित्तीय संकट के बाद का सबसे बड़ा बैंकिंग संकट है।

सिलिकॉन वैली बैंक मुख्य रूप से दुनिया भर के स्टार्टअप को फंडिंग करता था। अकेले अमेरिका में करीब 50 फीसदी स्टार्ट अप ऐसे थे, जिसमें वेंचर कैपिटलिस्ट के जरिए SVB ने निवेश कर रखा था। रिपोर्टस के अनुसार भारत में करीब 20 स्टार्टअप में SVB ने निवेश कर रखा है। किसी बैंक के डूबने के बाद सबसे बड़ी चिंता उसके कस्टमर को अपने जमा पैसे की होती है। क्योंकि दिवालिया होने के बाद, बैंकिंग ऑपरेशन ठप हो जाते हैं और कस्टमर को पैसा निकालने की छूट नहीं होती है। ऐसे में इंश्योरेंस स्कीम के तहत तय राशि ही ग्राहक निकाल पाते हैं।

अमेरिका में ये है नियम

End Of Feed