अगर भारत में अमेरिका जैसा डूब जाए बैंक, जानें कितना मिलेगा आपको पैसा

क्या आपको पता है कि यदि सिलिकॉन वैली बैंक जैसा कोई बैंक भारत में दिवालिया हो जाए तो उनके ग्राहकों को पैसा दिलाने के लिए भारत में नियम बनाया गया है। इसके तहत जमा की गई रकम पर 5 लाख रुपये तक की इश्योरेंस गारंटी मिलती है।

डिपॉजिट इन्श्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन कानून

मुख्य बातें
  • DICGC कानून से वापस मिलेगी रकम
  • 5 लाख रुपये तक की मिलती है इश्योरेंस गारंटी
  • 90 दिन में होगा पैसा वापस

Bank Deposit Insurance Scheme: सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) को वित्तीय संकट के बाद दिवालिया घोषित कर बंद कर दिया गया है। ऐसे में यदि भारत में कोई बैंक बंद हो जाता है तो क्या जिनके पैसे बैंक में जमा है उन्हें वापस मिल पाएंगे! आज हम आपको इसी के बारे में बता रहे हैं।

इस कानून से मिलेगा पैसा

दरअसल बैंक ग्राहकों को दिवालिया होने के बाद भी अपनी रकम वापस लेने की सुविधा डिपॉजिट इन्श्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन कानून (DICGC) के तहत देते हैं। इसके तहत बैंक में ग्राहकों ने जो रकम जमा की है उस पर 5 लाख रुपये तक की इश्योरेंस गारंटी मिलती है।

End Of Feed