SIM Card Rules: जनवरी से बदल जाएगा सिम से जुड़ा ये बड़ा नियम, सरकार का नया प्लान

SIM Card Rules: सिम कार्ड से जुड़ा यह एक आईडी पर लिमिटेड सिम खरीदने का है। इसके जिरिए एक्स्ट्रा सिम खरीदने पर सरकार रोक लगाना चाहती है। इसके पीछे का मकसद लोगों को ऑनलाइनल फ्रॉड से बचाने का है।

बल्क में सिम खरीदने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

SIM Card Rules: केंद्र सरकार ने सिम कार्ड (Sim Card) खरीदने और बेचने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। हालांकि ये नियम 1 जनवरी 2024 से लागू होंगे। सिम कार्ड के नियमों के लिए कई बार डेडलाइन तय की गई लेकिन वो उस समय लागू नहीं हो पाए। सिम कार्ड से जुड़ा यह एक आईडी पर लिमिटेड सिम खरीदने का है। इसके जिरिए एक्स्ट्रा सिम खरीदने पर सरकार रोक लगाना चाहती है। इसके पीछे का मकसद लोगों को ऑनलाइनल फ्रॉड से बचाने का है। नए नियमों के तहत सिम कार्ड सेलर्स को रजिस्टर्ड करने और सिस्टम में शामिल होने से पहले KYC के प्रोसेस से गुजरना होगा।

संबंधित खबरें

लग सकता है 10 लाख का जुर्माना

संबंधित खबरें

नए नियम लागू होने के बाद बल्क में सिम खरीदने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। नए नियम के मुताबिक अगर कोई टेलीकॉम कंपनी किसी सेलर को बिना रजिस्ट्रेशन के सिम बेचने देती है तो उस पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लग सकता है। सभी डीलर्स को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। फर्जी सिम कार्ड और फाइनेंशियल फ्रॉड से बचने के लिए सरकार ये कदम उठा रही है। अभी देश में करीब 10 लाख सिम कार्ड सेलर हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed