Air India Vistara Merger: एयर इंडिया-विस्तारा मर्जर के लिए सरकार की हरी झंडी, सिंगापुर एयरलाइंस के FDI को मिली मंजूरी

Singapore Airlines And Air India: एयर इंडिया का स्वामित्व टाटा समूह के पास है और विस्तारा टाटा तथा सिंगापुर एयरलाइंस के बीच 51:49 अनुपात वाला संयुक्त उद्यम है। दोनों एयरलाइंस की विलय प्रक्रिया इस साल के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है, जिसके तहत सिंगापुर एयरलाइंस , एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी।

एयर इंडिया-विस्तारा विलय

Singapore Airlines And Airindia:सिंगापुर एयरलाइंस को एयर इंडिया के साथ विस्तारा के प्रस्तावित विलय के हिस्से के रूप में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के लिए भारत सरकार से मंजूरी मिल गई है। विमानन कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दोनों एयरलाइंस की विलय प्रक्रिया इस साल के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है, जिसके तहत सिंगापुर एयरलाइंस , एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी। इस सौदे से दुनिया के सबसे बड़े एयरलाइन समूहों में से एक का गठन होने की उम्मीद है।इस प्रस्तावित विलय की घोषणा नवंबर 2022 में की गई थी।

अभी TATA की कितनी हिस्सेदारी

एयर इंडिया का स्वामित्व टाटा समूह के पास है और विस्तारा टाटा तथा सिंगापुर एयरलाइंस के बीच 51:49 अनुपात वाला संयुक्त उद्यम है।
सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) ने शुक्रवार को सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में बताया, एयर इंडिया के साथ विस्तारा के प्रस्तावित विलय के हिस्से के रूप में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए भारत सरकार से उसे मंजूरी मिल गई है।
End Of Feed