Air India: विस्तारा से विलय के बाद एयर इंडिया में 3195 करोड़ रुपये निवेश करेगी सिंगापुर एयरलाइंस

Singapore Airlines investment in Air India: विस्तारा एयरलाइन, टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइन का ज्वाइंट वेंचर था। एयरलाइन ने ऑपरेशन की शुरुआत जनवरी 2015 में की थी। इसमें सिंगापुर एयरलाइन की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत और बाकी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा ग्रुप की थी।

विस्तारा से विलय के बाद एयर इंडिया में सिंगापुर एयरलाइंस निवेश करेगी।

Singapore Airlines investment in Air India: विस्तारा से विलय के बाद एयर इंडिया में सिंगापुर एयरलाइंस 3,195 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी। टाटा ग्रुप की दोनों एयरलाइन एयर इंडिया और विस्तारा का विलय सोमवार से लागू हो जाएगा। एयर इंडिया और विस्तारा के विलय का ऐलान 29 नवंबर, 2022 को किया गया था। विलय के बाद एयर इंडिया में सिंगापुर एयरलाइंस की हिस्सेदारी 25.1 प्रतिशत होगी।

विस्तारा एयरलाइन, टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइन का ज्वाइंट वेंचर था। एयरलाइन ने ऑपरेशन की शुरुआत जनवरी 2015 में की थी। इसमें सिंगापुर एयरलाइन की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत और बाकी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा ग्रुप की थी।

विलय समझौते के तहत, सिंगापुर एयरलाइन विस्तारा में अपनी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ-साथ संयुक्त इकाई में 25.1 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 2,058.5 करोड़ रुपये नकद योगदान देगी। विलय के बाद टाटा द्वारा एयर इंडिया में डाली गई फंडिंग के आधार पर सिंगापुर एयरलाइन की ओर से 3,194.5 करोड़ रुपये अतिरिक्त निवेश की उम्मीद है।

End Of Feed