गौतम सिंघानिया से तलाक पर नवाज मोदी की शर्त, 11 हजार करोड़ की संपत्ति में 75% हिस्सा मांगा

Singhania settlement: गौतम सिंघानिया ने हाल ही में पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से तलाक लेने की बात कही थी। ऐसे में अब अलग होने के लिए पत्नी नवाज मोदी ने शर्त रखी है, जिसमें उन्होंने 1.4 बिलियन डॉलर (करीब 11,620 करोड़ रुपये) की कुल संपत्ति में 75% की हिस्सेदारी बेटी निहारिका, निशा और अपने लिए मांगी है।

गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी सिंघानिया।

Singhania settlement: रेमंड कंपनी के चेयरमैन गौतम सिंघानिया ने हाल ही में पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से तलाक लेने की बात कही थी। ऐसे में अब अलग होने के लिए पत्नी नवाज मोदी ने शर्त रखी है, जिसमें उन्होंने 1.4 बिलियन डॉलर (करीब 11,620 करोड़ रुपये) की कुल संपत्ति में 75% की हिस्सेदारी बेटी निहारिका, निशा और अपने लिए मांगी है। इकोनॉमिक्स टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में इसके बारे में जानकारी दी है।

सिंघानिया अपनी पत्नी से सहमत

रिपोर्ट के अनुसार, सिंघानिया अपनी पत्नी से अलग होने के लिए उनकी शर्त से काफी हद तक सहमत हैं, लेकिन उन्होंने एक फैमली ट्रस्ट बनाने का सुझाव दिया है। सिंघानिया ने उस ट्रस्ट में परिवार की वेल्थ और एसेट्स को ट्रांसफर करने के लिए कहा है, जहां वह एकमात्र मैनेजिंग ट्रस्टी होंगे।

गौतम सिंघानिया की मौत के बाद उनके परिवार के सदस्यों को उनकी संपत्ति की वसीयत करने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, नवाज मोदी फैमली ट्रस्ट बनाने के सुझाव से सहमत नहीं हैं।

End Of Feed