Airtel:सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 0.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची, 5,849 करोड़ रुपये में बिके शेयर
Airtel Deal: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पेस्टल लिमिटेड ने 4.90 करोड़ शेयर बेचे, जो भारती एयरटेल में 0.86 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।इन शेयरों को औसतन 1,193.70 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा गया।

एयरटेल पर हुई डील
इस रेट पर बिके शेयर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के पास उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, पेस्टल लिमिटेड ने 4.90 करोड़ शेयर बेचे, जो भारती एयरटेल में 0.86 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।इन शेयरों को औसतन 1,193.70 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा गया। इससे सौदे का मूल्य 5,849.13 करोड़ रुपये बैठता है।दिसंबर, 2023 तक पेस्टल लिमिटेड और विरिडियन लिमिटेड सहित सिंगटेल की इकाइयों के पास एयरटेल में 10.43 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। भारती समूह के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल का परिवार और सिंगटेल भारती टेलीकॉम लिमिटेड में सह-निवेशक हैं।
डील के बाद शेयर का हाल
भारती टेलीकॉम के पास वर्तमान में देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल में 39.57 प्रतिशत हिस्सेदारी है।बृहस्पतिवार को एनएसई पर भारती एयरटेल का शेयर 0.95 प्रतिशत बढ़कर 1,205 रुपये पर बंद हुआ।इससे पहले नवंबर, 2022 में सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 1.59 प्रतिशत हिस्सेदारी 7,261 करोड़ रुपये में बेची थी। पेस्टल और विरिडियन समेत सिंगटेल की इकाइयां भारती एयरटेल की प्रवर्तक इकाइयां हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Harsh Goenka : हर्ष गोयनका की यह सलाह हुई वायरल, बताया कि कैसे डर के समय असली हीरो बनते हैं करोड़पति!

Bank Holiday today: आज शनिवार, 26 अप्रैल को बैंक खुले रहेंगे या बंद? यहाँ देखें

विलय के बाद JioStar की चांदी! 10 हजार करोड़ रुपये के पार हुआ रेवेन्यू

RIL Q4 Results: रिलायंस ने किया 5.5 रुपये डिविडेंड का ऐलान, NCD के जरिए 25,000 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

Gold-Silver Price Today 25 April 2025 : सोना-चांदी की कीमतों फिर हुए बदलाव, बढ़ी या घटी, जानें अपने शहर के रेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited