बाजार में गिरावट का SIP पर असर नहीं, 42 फीसदी बढ़ोतरी और एकमु्श्त निवेश नई पसंद

SIP And Mutual Fund Investment In October: भले ही अक्टूबर में शेयर बाजार में गिरावट का दौर रहा है, उसका असर म्युचुअल फंड निवेश पर नहीं दिखा है। इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश अक्टूबर में मंथली आधार पर 42 प्रतिशत बढ़ा है।

SIP में सबसे ज्यादा निवेश

SIP And Mutual Fund Investment In October:इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश अक्टूबर में मंथली आधार पर 42 प्रतिशत बढ़ा है।अक्टूबर में 19,957 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो साल 2023 में इक्विटी फंड में तीसरा सबसे बड़ा मंथली निवेश है। सितंबर में 14,091 करोड़ रुपये था। तेजी की वजह कई फंडों द्वारा एकमुश्त निवेश और स्मॉल और मिडकैप कैटेगीर में SIP निवेश से बड़ा बूस्ट देना है। अकेले इन कैटेगरी से 7,000 करोड़ रुपये निवेश हुआ है। कुल 19,957 करोड़ रुपये निवेश में से एसआईपी का योगदान 16,928 करोड़ रुपये रहा। जो सितंबर में 16,420.06 करोड़ रुपये रहा था। साफ है कि SIP लोगों की फेवरेट बना हुआ है।

शेयर बाजार की गिरावट का असर नहीं

भले ही अक्टूबर में शेयर बाजार में गिरावट का दौर रहा है, उसका असर म्युचुअल फंड निवेश पर नहीं दिखा है। मोतीलाल ओसवाल एएमसी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी अखिल चतुर्वेदी ने कहा कि इस गिरावट के बावजूद इक्विटी म्यूचुअल फंडों ने लचीलापन प्रदर्शित करना जारी रखा और सितंबर में 14,091 करोड़ रुपये के मुकाबले 19,957 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण शुद्ध प्रवाह दर्ज किया।

End Of Feed