हर महीने बचा लें सिर्फ 500 रु, 11 साल बाद मिलेंगे उम्मीद से ज्यादा पैसे, जानें कैलकुलेशन

SIP Calculator: सपने हर कोई देखता है। सपना चाहे नया घर लेने का हो या नई कार खरीदने का और विदेश की यात्रा पर जाने का, सपने पूरे करने के लिए पैसे इकट्ठे करने होते हैं, जिसके लिए निवेश जरूरी है।

SIP Calculator: हर महीने बचा लें सिर्फ 500 रु, मिलेंगे उम्मीद से ज्यादा पैसे

नई दिल्ली। सपनों को पूरा करने के लिए आपको मोटी रकम की जरूरत होती है। परेशानी तब होती है जब एक साथ इतनी मोटी रकम का प्रबंध नहीं हो पाता। इसलिए भविष्य में किसी बड़े सपने को पूरा करने के लिए आपको अभी से उसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। यह तैयारी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP के रूप में भी हो सकती है। एसआईपी में आप हर महीने छोटी- छोटी रकम जमा कर आसानी से पैसे इकट्ठे कर सकते हैं। अगर आप हर महीने सिर्फ 500 रुपये निवेश (Investment Scheme) करेंगे, तो भी आप मोटी रकम के मालिक बन जाएंगे। आइए समझते हैं पूरी कैलकुलेशन।

अगर आप 11 सालों के लिए हर महीने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी (SIP Calculator) में सिर्फ 500 रुपये जमा करते हैं, तो आपके पास 5 लाख रुपये से भी ज्यादा पैसे हो जाएंगे। 11 साल यानी 132 महीनों में आपका कुल निवेश 66,000 रुपये होगा। अगर आपको 11 साल की अवधि में 30 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है, तो आपको कुल 4,47,206 रुपये का रिटर्न मिलेगा। यानी 11 साल बाद आपके पास कुल 5,13,208 रुपये हो जाएंगे।

End Of Feed