इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेश सितंबर में 10 प्रतिशत घटा, SIP रिकॉर्ड स्तर पर

Mutual Fund Investment: SIP के जरिये म्यूचुअल फंड योजनाओं में होने वाला योगदान सितंबर में बढ़कर 24,509 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। अगस्त में यह 23,547 करोड़ रुपये था।

एसआईपी निवेश

Mutual Fund Investment:इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में सितंबर के दौरान 34,419 करोड़ रुपये निवेश आया जो अगस्त की तुलना में 10 प्रतिशत की गिरावट है। यह अप्रैल के बाद इक्विटी योजनाओं का सबसे कम निवेश है। अप्रैल में निवेश 18,917 करोड़ रुपये रहा था।म्यूचुअल फंड निकाय ने कहा कि क्षेत्र आधारित कोष और बड़ी कंपनियों के कोष में निवेश में बड़ी गिरावट आने से मासिक स्तर पर गिरावट दर्ज की गई है।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर, 2024 इक्विटी कोषों में शुद्ध प्रवाह का लगातार 43वां महीना रहा है।इसके साथ ही व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) के जरिये म्यूचुअल फंड योजनाओं में होने वाला योगदान सितंबर में बढ़कर 24,509 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। अगस्त में यह 23,547 करोड़ रुपये था। एएमएफआई के मुख्य कार्यपालक वेंकट चलसानी ने कहा कि एसआईपी से निवेश में बढ़ोतरी यह दर्शाती है कि निवेशक अब अनुशासित ढंग से निवेश कर संपत्ति सृजन को तरजीह दे रहे हैं।

सितंबर में निकासी ज्यादा

म्यूचुअल फंड उद्योग ने अगस्त महीने में 1.08 लाख करोड़ रुपये का निवेश देखा था जबकि सितंबर में 71,114 करोड़ रुपये की निकासी हुई। बॉन्ड योजनाओं से 1.14 लाख करोड़ रुपये की भारी निकासी होने से ऐसा हुआ।इस बड़ी निकासी के बावजूद म्यूचुअल फंड उद्योग की प्रबंधन-अधीन शुद्ध परिसंपत्तियां पिछले महीने बढ़कर 67 लाख करोड़ रुपये हो गईं जबकि अगस्त के अंत में यह 66.7 लाख करोड़ रुपये थीं।
End Of Feed