Paytm Share:पेटीएम से 6 म्युचुअल फंड ने किया एग्जिट-रिपोर्ट,कंपनी के शेयर 5 फीसदी लुढ़के

Paytm Share And Mutual Fund: रिपोर्ट के अनुसार Paytm से एग्जिट करने वाले 6 प्रमुख म्यूचुअल फंड्स में महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड, क्वांट म्यूचुअल फंड, बजाज फिनसर्व म्युचुअल फंड, जेएम फाइनेंशियल म्युचुअल फंड, यूनियन म्युचुअल फंड और बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्युचुअल फंड ने अपने पूरे स्टॉक बेच दिए हैं।

पेटीएम शेयर

Paytm Share And Mutual Fund: RBI द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध के ऐलान के बाद 6 म्यूचुअल फंड्स ने फरवरी में पेटीएम की मालिकाना हक वाली वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Ltd) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट कर लिया है। जबकि 6 म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी काफी कम कर दी है। इस तरह म्यूचुअल फंड्स ने 380 करोड़ रुपये कीमत के 91 लाख से अधिक शेयर बेच दिए हैं। RBI की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के बाद पेटीएम के शेयर में 51 फीसदी तक गिर चुके हैं। इस बात का खुलासा मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार 18 म्यूचुअल फंड्स के पास पेटीएम के 1426 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर हैं। जबकि जनवरी में 24 म्यूचुअल फंड्स के पास 3384 करोड़ रुपये के करीब शेयर थे।

कौन से म्युचुअल फंड ने किया एग्जिट

Paytm से एग्जिट करने वाले 6 प्रमुख म्यूचुअल फंड्स में महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड, क्वांट म्यूचुअल फंड, बजाज फिनसर्व म्युचुअल फंड, जेएम फाइनेंशियल म्युचुअल फंड, यूनियन म्युचुअल फंड और बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्युचुअल फंड ने अपने पूरे स्टॉक बेच दिए हैं। जबकि मोतीलाल ओसवाल एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, यूटीआई , फ्रैंकलिन टेम्पलटन और निप्पॉन ने अपने शेयर काफी कम कर दिए हैं। यह जानकारी मनी कंट्रोल की रिपोर्ट से ली गई है। टाइम्सन नाउ नवभारत डॉट कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है।

फरवरी में 50% से अधिक नीचे आया पेटीएम स्टॉक

End Of Feed