Credit Card: क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट को आसान बनाने के 6 तरीके, फॉलो किया तो कभी नहीं होगी परेशानी

Credit Card Bill Payment: आपके पास पैसा नहीं है फिर भी आपका काम पैसे के बिना नहीं रूकेगा अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है। आप इसके इस्तेमाल कर खरीददारी समेत कई काम निपटा सकते हैं। लेकिन इसके बिल को समय पर नहीं चुकाया तो कर्ज के झंझट में फंस सकते हैं। आइए यहां जानते हैं कैसे आसान तरीकों से इसके बिल का भुगतान कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान को कैसे आसान बनाएं (तस्वीर-Canva)

Credit Card Bill Payment: क्रेडिट कार्ड एक शानदार भुगतान उपकरण है जिसने खरीददारी को क्रांतिकारी बना दिया है। प्लास्टिक पैसे के रूप में फेमस क्रेडिट कार्ड ने करीब-करीब साथ पैसे ले जाने की जरुरत को खत्म कर दिया है। इतना ही नहीं लेन-देन को बहुत अधिक सुरक्षित भी बना दिया गया है। अन्य बेनिफिट्स के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी प्रदान करते है जो आपकी महंगी खरीदारी को आसान किस्तों में बदल कर भुगतान को किफायती बना देते है। इसके कई बेनिफिट्स आपको क्रेडिट कार्ड के जरिये खर्च करने के लिए निश्चित रूप से प्रेरित करते हैं, लेकिन इसके इस्तेमाल के लिए जिम्मेदार बनना भी जरूरी है। क्रेडिट कार्ड आपकी खरीदारी की शक्ति को बढ़ाते हैं, लेकिन अगर आप अपने बिल के भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो एक लोन जाल फंस सकते हैं। हालांकि आप अपने बिल के भुगतान पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए कई तरीकों या रणनीतियों का प्रयोग कर सकते हैं। आइए जानते हैं ये क्या हैं।

ऑटोमेटिक भुगतान सेट अप करें

क्रेडिट कार्ड बिल्स के लिए ऑटोमेटिक भुगतान सेट अप करना उन्नत और प्रभावी तरीकों में से एक है जिससे आपको कभी भी बिल के भुगतान के चूक होने से रोकने में मदद मिलेगी। केवल न्यूनतम देय राशि या एक निश्चित राशि का भुगतान करने की बजाय पूरे बिल राशि के लिए भुगतान की शेड्यूल बनाएं। बिल के भुगतान को ऑटोमेटिक करने से आप देरी से शुल्क और ब्याज के लागू होने से बच सकते हैं और अपनी क्रेडिट स्कोर को बनाए रख सकते हैं।

प्रत्येक लेनदेन के साथ भुगतान करें

यदि आपकी वित्तीय स्थिति इसे संभालने की अनुमति देती है तो अपनी क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान तत्काल खरीदारी करने के बाद करें। यह आदत न केवल आपको रिवॉर्ड जमा करने में मदद करेगा बल्कि आपके अंतिम बिल राशि को भी कम करेगा।

End Of Feed