PM मोदी शुरू करेंगे देश की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए रूट और अन्य डिटेल
Vande Bharat Express Train: इस रविवार को यानी 11 दिसंबर 2022 को देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिल सकता है। इस ट्रेन से बिलासपुर और नागपुर के बीच का समय कम होगा।

देश को जल्दी मिलने वाली है छठी वंदे भारत एक्सप्रेस, ये होगा रूट
नई दिल्ली। देश को जल्द ही उसकी छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) मिलने वाली है। यह ट्रेन बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से नागपुर (महाराष्ट्र) रूट पर चलेगी। ट्रेन 11 दिसंबर 2022 को लॉन्च की जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भारतीय रेलवे (Indian Railways) की सेमी हाई स्पीड ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। मालूम हो कि यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी और 412 किलोमीटर की यात्रा का एक चरण करीब साढ़े पांच घंटे में तय करेगी।
ये रहा पूरा रूट (Vande Bharat Express Train route)
देश की छटी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बिलासपुर से सुबह करीब 6.45 बजे रवाना होगी और दोपहर करीब 12.15 बजे नागपुर में पहुंच जाएगी। इसी तरह ट्रेन दोपहर 2 बजे नागपुर से रवाना होगी और शाम 7.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
कितना कम होगा यात्रा का समय?
एक अधिकारी ने कहा कि मौजूदा समय में सुपरफास्ट ट्रेनों को नागपुर पहुंचने में लगभग सात घंटे लगते हैं, हालांकि यह ट्रेन करीब साढ़े पांच घंटे में ही दूरी तय कर लेगी। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि ट्रेन साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) की ओर से संचालित होगी और रायपुर, दुर्ग और गोंदिया में शेड्यूल स्टॉप होगा।
अगल साल इस रूट पर भी शुरू होगी ट्रेन!
मालूम हो कि अधिकारी ने यह भी कहा कि अगले साल यानी 2023 में सिकंदराबाद और विजयवाड़ा के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 15 फरवरी 2019 को नई दिल्ली- कानपुर- इलाहाबाद- वाराणसी रूट पर हरी झंडी दिखाई गई थी। इसके बाद देश में भारतीय रेलवे की ओर से चार और वंदे भारत ट्रेनों को शुरू किया गया। भारतीय रेलवे का अगले साल 15 अगस्त तक 75 नई वंदे भारत ट्रेनें चलाने का लक्ष्य है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने केंद्रीय बजट (Budget ) 2022 में घोषणा की थी कि भारत अगले तीन सालों में 400 वंदे भारत न्यू एनर्जी कुशल ट्रेनों का निर्माण करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

विलय के बाद JioStar की चांदी! 10 हजार करोड़ रुपये के पार हुआ रेवेन्यू

RIL Q4 Results: रिलायंस ने किया 5.5 रुपये डिविडेंड का ऐलान, NCD के जरिए 25,000 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

Gold-Silver Price Today 25 April 2025 : सोना-चांदी की कीमतों फिर हुए बदलाव, बढ़ी या घटी, जानें अपने शहर के रेट

Multibagger Stock: 1 साल में 250% रिटर्न देने वाला फार्मा स्टॉक, कीमत 30 रुपये से भी कम! जानें ताजा अपडेट

Multibagger Stock : इस मल्टीबैगर स्टॉक ने एक साल में 248 फीसदी का दिया रिटर्न, गुरुग्राम इंफ्रा प्रोजेक्ट के लिए कंपनी ने किया MoU साइन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited