SJ Logistics IPO: एसजे लॉजिस्टिक्स के आईपीओ में निवेश का मौका, प्राइस बैंड से 84% हो सकता है फायदा

SJ Logistics IPO GMP: एसजे लॉजिस्टिक्स का जीएमपी 105 रु तक है। यानी इसकी लिस्टिंग 84 फीसदी प्रीमियम के साथ 230 रु पर (अगर प्राइस बैंड का अधिकतम रेट भी तय किया जाता है) लिस्ट हो सकती है।

एसजे लॉजिस्टिक्स आईपीओ जीएमपी

मुख्य बातें
  • एसजे लॉजिस्टिक्स का आईपीओ खुला
  • जीएमपी है 84% अधिक
  • 14 नवंबर तक आवेदन का मौका

SJ Logistics IPO GMP: मंगलवार 12 दिसंबर से एसजे लॉजिस्टिक्स का आईपीओ खुल गया है। इसमें आप गुरुवार 14 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस पब्लिक इश्यू में शेयरों का प्राइस बैंड 121-125 रु है। मगर इसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम (Grey Market Premium) या जीएमपी (GMP) बहुत हाई है। आईपीओ में लॉट साइज 1000 शेयरों की है। यानी आप कम से कम 1000 शेयर और फिर की गुणा में आवेदन कर सकते हैं। एसजे लॉजिस्टिक्स पब्लिक इश्यू के जरिए 48 करोड़ रु जुटाएगी।

कितना है जीएमपी

अलग-अलग रिपोर्ट्स के अनुसार एसजे लॉजिस्टिक्स का जीएमपी 105 रु तक है। यानी इसकी लिस्टिंग 84 फीसदी प्रीमियम के साथ 230 रु पर (अगर प्राइस बैंड का अधिकतम रेट भी तय किया जाता है) लिस्ट हो सकती है। हालांकि लिस्टिंग तक जीएमपी घट भी सकता है।

आईपीओ को मिल रहा शानदार रेस्पॉन्स

एसजे लॉजिस्टिक्स को पहले ही दिन शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है। करीब साढ़े 12 बजे इसके आईपीओ को 6.68 गुना आवेदन मिल गए हैं। एसजे लॉजिस्टिक्स (इंडिया) लिमिटेड अपने ग्राहकों को सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। ये ट्रांसपोर्टेशन हैंडलिंग, कस्टम क्लीयरेंस और गुड्स फॉरवर्डिंग के लिए सेवाएं देती है।

End Of Feed