SJVN Share Price Target 2024: SJVN शेयर में कमाई का मौका! जानें एक्सपर्ट ने क्या दिए टारगेट

SJVN Share Price Target 2024: बाजार की अस्थिरता के बीच जहां शेयरों में निवेश कर निवेशकों को मुनाफा होता हैं वहीं दूसरी ओर नुकसान होने की भी संभावना रहती है।

SJVN Share में निवेश को लेकर रणनीति

SJVN Share Price Target 2024: बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों की नजर लगातार ऐसे शेयरों की तलाश में रहती है जिनमें उन्हें बंपर मुनाफा कमाने का अवसर मिल सकें। बाजार की अस्थिरता के बीच जहां शेयरों में निवेश कर निवेशकों को मुनाफा होता हैं वहीं दूसरी ओर नुकसान होने की भी संभावना रहती है। ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट ने SJVN Share में निवेश को लेकर रणनीति साझा कि। आइए जानते हैं इस शेयर में निवेश को लेकर एक्सपर्ट की क्या राय है।

संबंधित खबरें

गिरावट में करें खरीदरी

संबंधित खबरें

ET Now Swadesh के खास शो मे मार्केट एक्सपर्ट सोनी ने SJVN शेयर में निवेश की सलाह दी। एक्सपर्ट ने बताया कि शेयर में हल्की गिरावट आई थी जिसमें खरीदारी के अच्छे मौके थे। इस शेयर में 100 का एक अच्छा सपोर्ट है। इसके साथ ही यदि शेयर में Buy On Dips की रणनीति के साथ एंट्री लेते हैं तो काफी अच्छा रहेगा। शेयर में करेंट से शेयर में पहला Target 115 रहेगा। इसके बाद शेयर में एक फ्रेश ब्रेक आउट देखने को मिलेगा। शेयर में इसके बाद 125 का दूसरा Target देखने को मिल सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed